अन्य
कुल्लू जिला के ऊंचाई बाले क्षेत्रों में ंबर्फबारी का क्रम जारी
भारी बर्फबारी से 2 नेशनल हाईवें बंद
ऊंचें ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी से दर्जनों बस रूटों पर यातायात हुआ प्रभावित
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में 2 दिनों से बारिश बर्फबारी का दौर जारी चल रहा है ऊचे ग्रामीण क्षेत्रों ेमें बर्पबारी से दर्जनों बस रूट प्रभावित हुए है और बर्फबारी से 2 नेशनल हाईवें यातायात के लिए बंद है जिसमें मनाली लेह नेशनल हाईवे 3 और औट लुहरी नेशानल हाईवें 305 जलोड़ी दर्रे पर भारी बर्फबारी से यातायात बंद है ऐसे में
अटल टनल राहतांग सोलंगनाला में ताजा बर्पबारी होने से पर्यटकों को नेहरूकुंड से आगे नहीं भेजा गया है। कुल्लू जिला में बारिश बर्फबारी से तापमान में भारी गिरावट हुई है शीत लहर का प्रकोप चल रहा है । मौसम विभाग के द्वारा बर्फबारी बारिश कोलेकर यलो अलर्ट जारी कर दिया है जिला प्रशासन के द्वारा भी भारी बर्फबारी को लेकर टूरिस्टों और स्थानीय लोगों को ऊंचाई बाले स्थानो पर न जाने काआग्रह किया गया है।
उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहाकि कुल्लू जिला में बीती रात से ऊंचे ग्रामीण क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर चल रहा है जिसके कारण कई सड़कों पर आवाजाही प्रभावित हुई है और 2 नेशनल हाईवें भी बंद है।उन्होंने कहाकि ऐसे में नेशनल हाईवें और लोक निर्माण विभाग की मशीनरी बर्फबारी हटाने में जुट गई है।उन्होंने कहाकि टूरिस्टों और स्थनीय जोगों को एतियातन तौर पर ऊंचे पर्यटन स्थलों पर न जाने की अपील की है।उन्होंने कहाकि मौसम खुलने पर सभी सड़कों ने बर्फ हटाकर यातायात बहाल कर दिया जाएगा।