अन्य
केलांग में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर कार्यक्रम आयोजित
उपायुक्त सुमित खिमटा की बतौर मुख्य अतिथि शिरकत
न्यूज मिशन
कुल्लू
राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त लाहौल सुमित खिमटा ने कहा कि जिला लाहौल स्पीति में 436 मतदाता ऐसे हैं जो 18 से 19 वर्ष की आयु के बीच के हैं जो अभी तक भी मतदाता सूची में दर्ज नहीं है ऐसे में युवा मतदाताओं को बीएलओ मतदाता सूची में शामिल करवाएं ताकि लोकतंत्र की मजबूती के लिए मतदान प्रतिशतता में वृद्धि हो सके | उन्होंनेेे मतदाताओं से भी आवाहन किया कि वे मतदाता सूची में अवश्य अपना नाम दर्ज करवाना सुनिश्चित बनाएं
जिला लाहौल स्पीति में कड़ाके के ठंड के बीच राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में किया गया । राष्ट्रीय मतदाता दिवस में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करते हुए सुमित खिमटा ने यह भी कहा कि कि भारत निर्वाचन आयोग का गठन 25 जनवरी वर्ष 1950 में हुआ था और तब से लोकतंत्र को मजबूत करने के लिये चुनाव आयोग द्वारा मतदान के प्रति जागरूकता लाने के लिए अनेकों गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है |
उन्होंने कहा हमारा देश की लोकतांत्रिक प्रणाली विश्व भर में सबसे बेहतर प्रणाली के रूप में मानी जाती है और दुनिया के कई देश इसका अनुसरण कर रहे है । जो कि हमारे लिए बहुत ही गर्व का विषय है |
उन्होंने कहा कि मतदाता दिवस मनाने का मुख्य उद्देश्य लोगो को मतदान के प्रति जागरूक कर लोकतंत्र को मजबूत करना है । इस अवसर पर उपायुक्त ने मतदाताओं को लोकतांत्रिक परम्पराओ की मर्यादा बनाये रखने व निष्पक्ष और शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को बनाये रखने और लोकतंत्र में सभी की भागीदारी सुनिश्चित करने की शपथ दिलाई गई |
इस अवसर पर राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलांग की छात्राओं ने व नेहरू युवक केंद्र के वॉलिंटियर्स ने मतदान व लोकतंत्र की महत्व पर प्रकाश डालते हुए आकर्षक समूहगान प्रस्तुत किये ।
भाषण प्रतियोगिता में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय केलांग की तान्या प्रथम स्थान पर रही और द्वितीय स्थान पर तानिया रही | सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया और उपायुक्त ने नए मतदाताओं को मतदाता पहचान पत्र वितरित किये ।
इससे पूर्व कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त ने दीप प्रज्वलित कर किया और छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना और बंदे मातरम से आगाज किया |
तहसीलदार निर्वाचन महिंद्र ठाकुर ने उपायुक्त को शॉल व टोपी पहना कर सम्मानित किया |
उन्होंने कहा कि जिला के 92 पोलिंग बूथों पर भी राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर हिमपात के बावजूद भी गतिविधियां आयोजित करवाई जा रही है |
इस अवसर पर सहायक आयुक्त डॉक्टर रोहित शर्मा, एसडीएम प्रिया नागटा सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग भी मौजूद रहे |