कांगड़ाबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
भाजपा समर्थित ओमकार नेहरिया ने नगर निगम धर्मशाला के मेयर पद पर मारी बाजी
हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला नगर निगम चुनाव में मेयर के चयन को लेकर काफी रोचक परिणाम सामने आया है. धर्मशाला में किसी भी पार्टी को स्पष्ट बहुमत नहीं मिला था. भाजपा के पास यहां 8 और कांग्रेस के पास 5 सीटें थी, जबकि दो-दो आजाद प्रत्याशी जीते थे. अब मंगलवार को ओंकार नैहरिया निर्विरोध चुनाव गया है. ओंकार नैहरिया मैक्लोडगंज वार्ड-3 पार्षद चुने गए हैं. इससे पहले, ओंकार नेहरिया डिप्टी मेयर भी रह चुके हैं।
डिप्टी मेयर पर भाजपा पर भाजपा समर्थित सर्वचंद ग्लोटिया चुने गए है उन्हें 17 में से 11 मत मिले। कांग्रेस समर्थित पूर्व मेयर देवेंद्र जगी को पड़े 6 वोट।