गुणवत्ता पूर्ण कार्य न करने बाले ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने का विभाग को दिए है निर्देश- विक्रमादित्य सिंह
कहा-पूर्व सरकार में पीडब्ल्यूडी भ्रष्टाचार का बना था अड्डा बाहर निकालने के लिए 1 से 75 लाख के ठेके किए ऑनलाइन
पूर्व सरकार में बने PWD भरष्टाचार के अड्डे को बाहर
न्यूज़ मिशन
मंडी
हिमाचल के PWD व युवा खेल मंत्री बनने के बाद विक्रमादित्य सिंह पहली बार बुधवार को मंडी पहुंचे। इस दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं ने विक्रमादित्य सिंह का जोरदार स्वागत किया, मंत्री सिंह ने PWD अधिकारियों की बैठक भी ली, इस दौरान मीडिया से बातचीत कर उन्होंने कहा कि lपूर्व सरकार में बने PWD भरष्टाचार के अड्डे को बाहर निकालने के लिए और PWD एक स्पष्ट छवि बनाने के लिए मुख्यमंत्री ने 1 लाख से लेकर 5 लाख तक के ठेके को अब ऑनलाइन किया है, और आने वाले समय में भ्रष्टाचार पर काम करेंगे, पूर्व में जो मुख्यमंत्री रहे जयराम ठाकुर जी अगर उन्होंने भी 5 साल में अपने ग्रामीण क्षेत्रों में सड़कों का दौरा किया होता तो आज सड़कों की यह हालत नहीं होती, जहां पर भी ठेकेदारों ने गुणवत्ता पूर्ण कार्य नहीं किया उन ठेकेदारों को ब्लैक लिस्ट करने का विभाग को निर्देश दे दिए है।