लगघाटी के मड़गन गांव की रेखा बनीं असिस्टेंट प्रोफेसर
वित्तीय समस्याओं के बावजूद कड़ी मेहनत से हासिल की मुकाम
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला की लगघाटी के मड़गन गांव की रेखा देवी ने असिस्टेंट प्रोफेसर बनकर क्षेत्र का नाम रोशन किया है रेखा देवी ने गरीबी, संघर्ष, चुनौतियों का मजबूती। से सामना कर मुकाम हासिल किया है।, उनके पिता की मृत्यु के बाद, गंभीर गरीबी पढ़ाई के रास्ते में बाधा बन गई थी और वित्तीय समस्याओं के कारण उन्हें विश्वविद्यालय छोड़ना पड़ा लेकिन उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत जारी रखी।और आखिरकार उन्होंने कड़ी मेहनत से से मंजिल हासिल की जिसके लिए रेखा देवी ने संघर्ष किया था ।स्वर्गीय महेन्द्र सिंह माता बिमला देवी की सपुत्री का समाजशास्त्र के प्रोफेसर के पद पर चयन हुआ है। जिससे लग घाटी के क्षेत्र में रेप रेखा देवी और उनके परिवार को लोग रिश्तेदार बधाइयां दे रहे हैं। रेखा देवी न केवल अपने परिवार बल्कि पूरी लगघाटी कुल्लू को गौरवान्वित किया है। वह उन सभी लड़कियों के लिए एक प्रेरणा बन गई हैं जो अपने सपनों की आकांक्षा रखती हैं।