फोरेसिंक टीम ने घटना स्थल से जुटाए साक्ष्य
विस्फोटक पदार्थ जिलेटिन धमाके की अशंका पुलिस कर रही गहनता से जांच
कुल्लू
कुल्लू जिला की मणिकर्ण घाटी के जरी पुलिस चौकी में बीती रात को 4 माह से खड़ी गाड़ी में जोरदार धमाका हुआ है। धमाका इतने जोर का था कि इसकी आवाज क्षेत्र के पांच किलोमीटर सुनी गई। सूचना मिलते ही एएसपी कुल्लू सागर चंद और डीएसपी हेडक्वार्टर मोहन रावत रात दो बजे घटना स्थल पर पहुंचे और पूरे क्षेत्र को सील कर दिया। विस्फोट की गंभीरता को देखते हुए मंडी से फोरेंसिक टीम को बुलाया गया विस्फोट में एक टैक्सी कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। जिस जगह धमाका हुआ है वहां पर एक गड्ढा भी बन गया है। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि धमाका किसी विस्फोटक पदार्थ से हुआ है। धमाके से पूरी मणिकर्ण घाटी में हड़कंप मच गया है। एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।
एएसपी कुल्लू सागर चंद्र ने कहाकि कुल्लू जिला के जरी गांव के समीप बीते कल 8 बजर 50 मिनट में जोरदार धमाका हुआ है जिसकी आवाज काफी देर तक सुनी गई।उन्होंने कहाकि जरी बाजार से पौने किलोमीटर दूर सुनसान जगह पर सड़क किनारे खड़ी पूरानी कार के नीचे धमाका हुआ है और प्रारंभिक जांच में यह पाया गया है। किसी विस्फोटक पदार्थ से कार के नीचे धमाका हुआ हैउन्होनें कहाकि पुलिस और फोरेसिंक की टीम ने घटना स्थल से साक्ष्य जुटाए है।उन्होंने कहाकि इसमें विस्फोटक पदार्थ का उपयोग किया गया है ऐसी संभावना है कि जिलेटिन का उपयोग किया है।उन्होंने कहाकि पुलिस की जांच इसमें जारी है। आगामी जांच में पूरी छानवीन में ज्यादा जानकारी मिलेगी। पुलिस गहनता से इसकी जांच कर रही है