सैंज नदी में 2 जगह डाले 35600 ब्राउन ट्राउट फिश का बीज
वीरवार काे 35600 ब्राउन ट्राउट मछली का बीज ट्राउट फार्म हामनी से बंद लिफाफो में परिवहन करके सैंज नदी में दो स्थानों में संग्रहित किया गया 15600 मछली का बीज जीवा नाला के पास पार्वती 3 एनएचपीसी के डैम से ऊपर वरिष्ठ प्रबंधक विशाल शर्मा एनएचपीसी पार्वती 3 तथा उप निदेशक मत्स्य पतलीकुहल महेश कुमार व मत्स्य अधिकारी हामनी फार्म डी सी आर्य की मौजूदगी में संग्रहित किया गया तथा 20000 ब्राउन ट्राउट मछली का बीज एचपीसीसीएल सैंज पावर प्रोजेक्ट से ऊपर सैंज नदी में निहारनी जगह पर संग्रहित किया गया जिसमें डीजीएम एचपीसीसीएल रोहित शारदा, डीके शर्मा डिप्टी मैनेजर, श्रीमती करीना धटवालिया व अन्य सैंज पावर प्रोजेक्ट के कर्मचारियों के समक्ष उप निदेशक मत्स्य पतली कुल महेश कुमार और मत्स्य अधिकारी हामनी फार्म डी सी आर्य की उपस्थिति में जीवित अवस्था में संग्रहित किया गया यह जानकारी मत्स्य अधिकारी हांमनी फार्म से प्राप्त हुई है यह जानकारी उपनिदेशक मत्स्य विभाग पतलीकूहल महेश कुमार ने देते हुए कहा कि ब्राउन ट्राउट मछली का बीज हामनी फार्म पर तैयार किया गया था ताकि नदियों और नालों में प्रचुर मात्रा में ब्राउन ट्राउट मछली का आखेट सैलानी और निजी मत्स्य आखेट के चाहवान कर सकें मत्स्य फार्म हार्मनी में इस वर्ष पर्याप्त मात्रा में रेनबो ट्राउट मछली का बीज भी तैयार किया गया है जो कि मई महीने के पहले सप्ताह से विक्रय करना शुरू कर दिया जाएगा फार्म पर लगभग तीन लाख रेनबो ट्राउट मछली का बीज तैयार किया गया है जोकि बंजार इलाके के और जिला मंडी के निकटवर्ती मत्स्य पालको को दिया जाएगा