अन्य
1 किलो 38 ग्राम चरस के साथ बंजार शरण गांव की रुकी देवी को किया महिला गिरफ्तार
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान लगातार चल रहा है इसी कड़ी में बंजार पुलिस थाना की टीम ने एक महिला के कब्जे से 1 किलो 38 ग्राम चरस बरामद की है महिला की पहचान 43 वर्षीय रूकी देवी गांव शरण डाकघर रैला तहसील सैंज बंजार निवासी के रूप में हुई है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस की टीम ने ने थाटीवीड बिहाली के पास नाकावन्दी की थी इस दौरान तो थाटीवीड की तरफ से समय करीव 5.25 वजे शाम 43 वर्षीय रूकी देवी पत्नी मान चन्द गांव शरण डा0 रैला तह0 व थाना सैंज जिला कुल्लू निवासी आई जिसके वैग की तलाशी ली तो वैग के अन्दर गोल आकार की 1 किलो 38 ग्राम चरस बरामद की है तथा वैग में रूक्की देवी के कपडे व निजी सामान वरामद हुआ । पुलिस ने चरस तस्कर महिला की देवी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। एसपी कुल्लू गुरुदेव शर्मा ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा कि नशा तस्करी से जुड़ी महिलाओं के खिलाफ पुलिस की कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है उन्होंने कहा कि रुकी देवी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश करने की प्रक्रिया पूरी की जा रही है उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस जनता के साथ छानबीन करेगा कि महिला ने चरस कहां से खरीदी थी और कहां पर है इसको देखना था इसकी पूरी तफ्तीश की जाएगी