कारोबारकुल्लूकृषि बागवानीटेक्नोलॉजीबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा के द्वारा  किसानों बागवानों को सरकारी योजनाओं का लाभ और समस्या के समाधान के लिए किया जा रहा सराहनीय प्रयास-डॉक्टर नवीन कुमार

कहा- मोटे अनाज के उत्पादन से किसानों की आर्थिकी हो रही सुदृढ़

कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा वैज्ञानिक सलाहकार समिति की 39 वीं बैठक में आगामी कार्यक्रमों पर रूपरेखा पर हुई विस्तृत चर्चा

न्यूज मिशन

कुल्लू

कुल्लू जिला के कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा के सभागार में 39 वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक आयोजन किया गया जिसकी बैठक की अध्यक्षता चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉक्टर नवीन कुमार ने की। वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक में कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा के कार्यक्रम समन्वयक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार ने कृषि विज्ञान केंद्र बजौरा की विभिन्न गतिविधियों का विस्तृत ब्यौरा रखा।बैठक के दौरान 38वीं वैज्ञानिक सलाहकार समिति की संस्तुतियों पर हुई प्रगति की समीक्षा की गई तथा जनवरी 2024 से दिसंबर 2024 तक आयोजित गतिविधियों की विस्तार से जानकारी प्रस्तुत की गई। साथ ही, जनवरी 2025 से दिसंबर 2025 तक प्रस्तावित कार्यक्रमों पर भी विचार-विमर्श किया गया। गई। इस बैठक में कृषि विश्वविद्यालय के निदेशक (प्रसार शिक्षा) डॉ. विनोद कुमार शर्मा, डॉ. राकेश देवलश (सहनिदेशक, पहाड़ी कृषि अनुसंधान एवं प्रसार केंद्र, बजौरा), पशुपालन, कृषि, मत्स्य पालन, वन विभाग, उद्योग एवं आत्मा परियोजना के अधिकारी, वैज्ञानिक सलाहकार समिति के सदस्य, प्रगतिशील किसान एवं केवीके के वैज्ञानिक उपस्थित रहे।इसके अतिरिक्त, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (आईसीएआर) – अटारी, लुधियाना के प्रधान वैज्ञानिक डॉ. राजेश राणा वर्चुअल माध्यम से बैठक में जुड़े और कृषि विज्ञान केंद्र की गतिविधियों को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उन्होंने ग्रामीण आजीविका को सशक्त बनाने के लिए उद्यमिता विकास एवं महिला सशक्तिकरण पर विशेष जोर दिया।

चौधरी सरवण कुमार हिमाचल प्रदेश कृषि विश्वविद्यालय पालमपुर के कुलपति डॉक्टर नवीन कुमार ने कहा वैज्ञानिक सलाहकार समिति की बैठक का उद्देश्य विभिन्न विभागों के माध्यम से किसने बागबानो के लिए सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं का लाभ मिल सके उसके लिए कृषि विभाग के द्वारा छोटे और मध्यम वर्गीय किसने बागबानो को फोकस करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं को लाभ पहुंचे इसके लिए प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इसके अलावा किसानों बागबान की विभिन्न समस्या के समाधानों के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार के द्वारा मोटे अनाज के संरक्षण के लिए विभिन्न विभागों के साथ मिलकर किसानों को मोटे अनाज की विभिन्न किस्म का बीज प्रदान कर उनकी प्रोडक्ट्स बढ़ाने के लिए प्रयास किया है उन्होंने कहा कि मोटे अनाजों के उत्पादन से किसानों की आई सुदृढ़ करने के लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं ताकि भविष्य में हमारे परंपरागत फसलों का संरक्षण हो और किसानों को उसके उत्पादन पर अच्छा मुनाफा हो इसके लिए भी प्रयास किया जा रहे हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now