अन्य
31 मार्च तक भूतनाथ वैली ब्रिज पर आवागमन होगा शुरू -सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- कुल्लू की जनता को भूतनाथ पुल के भूत से मिलेगी मुक्ति
January 18, 2023
122 2 minutes read
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने किया क्षतिग्रस्त भूतनाथ वैली ब्रिज का निरीक्षण
न्यूज मिशन
कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र में मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने क्षतिग्रस्त भूतनाथ वैली ब्रिज का निरीक्षण किया इस दौरान लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता विनय हाजिरी सहित अन्य लोक निर्माण विभाग के अधिकारी व कांग्रेस पदाधिकारी भी मौजूद रहे। मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर को लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने क्षतिग्रस्त भूतनाथ ब्रिज रिपेयरिंग को लेकर जानकारी दी। पिछले 3 सालों से श्रतिग्रस्त भूतनाथ वैली ब्रिज की मरम्मत कार्य दुबई की फ्रेंसिनेट इंडिया मिनार्ट कंपनी के पौने 3 करोड़ रुपये किया जा रहा है। ऐसे में पुल की रिपेयरिंग को लेकर कंपनी की तरफ से फाइनल डिजइन तैयार किया गया है जिससे भूतनाथ बैली ब्रिज के नीचे पिल्लर लगाकर ठीक किया जाएगा।
वीओ- मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि भूतनाथ पहली ब्रिज पिछले लंबे समय से आवाजाही के लिए बंद पड़ा हुआ है ऐसे में इस पुल के क्षतिग्रस्त होने से कुल्लू जिला की जनता को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि पुल की मरम्मत को लेकर कंपनी की तरफ से फाइनल डिजाइन तैयार किया गया है उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने बताया कि इसका डिजाइन कंपनी की तरफ से फाइनल अपलोड किया गया है जिसमें भूतनाथ बैली ब्रिज के नीचे पिलर लगाकर उसमें पियर कैप लगाकर बैरिंग लगाए जाएंगे जिससे 2 दिनों के भीतर इसका डिजाइन लोक निर्माण विभाग के पास पहुंच जाएगा उन्होंने कहा कि इस पुल की मरम्मत कार्य के लिए लोक निर्माण विभाग ने 2 माह का समय दिया है ऐसे में उम्मीद करते हैं कि 2 माह के भीतर भूतनाथ बेली ब्रिज की रिपेयरिंग का कार्य पूरा होगा और उसके ऊपर आवागमन चलेगा जिससे लोगों को यातायात की सुविधा मिलेगी उन्होंने कहा कि ऐसे में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू विभागीय अधिकारियों को कोई भी कार्य में लेटलतीफी ना करने को लेकर उचित निर्देश दिए हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार की तरफ से वचनबद्धता है उन्होंने कहा कि अगर कंपनी के द्वारा 2 महीने के भीतर भूतनाथ बैली ब्रिज को रिपेयर नहीं किया गया तो कंपनी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी उन्होंने कहा कि ऐसे में सरकार विभागों की लेटलतीफी सहन नहीं करेंगे जिससे विभागीय अधिकारियों और कंपनी को रुके हुए कार्य को जल्द पूरा करने के निर्देश दिया है।