अन्य
छरुडू में 20 बीघा भूमि पर 6 सौ से अधिक बेसहारा पशुओं के लिए बनेगा गौ सदन- सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- कुल्लू जिला प्रशासन,ट्रक यूनियन फल उत्पादक संघ, पंचायत प्रतिनिधियों के सहयोग से बेसहारा पशुओं को दिया जाएगा सहारा
मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने छरुडू में गौसदन निर्माण के लिए किया निरीक्षण
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र के छरुडु में ट्रक यूनियन के समीप गौ सदन निर्माण के लिए मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों व ट्रक ऑपरेटर यूनियन के पदाधिकारियों कुल्लू फल उत्पादक संघ के पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के साथ मिलकर गौ सदन निर्माण के लिए निरीक्षण किया इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द बेसहारा पशुओं को सहारा देने के लिए औपचारिकता पूरी कर गौसदन निर्माण के उचित दिशा निर्देश दिए है। इस दौरान मुख्य संसदीय सचिव ने ट्रक ऑपरेटर यूनियन और कुल्लू फल उत्पादक मंडल के पदाधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों से गौ सदन संचालन के लिए सहयोग का आग्रह किया है ताकि कुल्लू विधानसभा क्षेत्र के साढ़े 6 सौ पशओं के लिए गौ सदन में व्यवस्था करने का प्रावधान किया जा रहा है मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि बेसहारा पशुओं को सहारा देने के लिए गौ सदन का निर्माण किया जाए उन्होंने कहा कि ऐसे में सड़कों पर सैकड़ों की संख्या में जो बेसहारा पशु है उनके लिए गौ सदन का निर्माण करने की व्यवस्था की जा रही है उन्होंने कहा कि जिससे हमारा बेसहारा पशुधन को सहारा देना मानवता का फर्ज है। जिसके लिए शेड का निर्माण कर बेसहारा पशुओं को घास की व्यवस्था ट्रक यूनियन और फल उत्पादक मंडल बा पचायत प्रतिनिधियों के द्वारा की जाएगी
उन्होंने कहा कि पशुपालन विभाग के द्वारा पशुओं की देखरेख के लिए प्रयास किए जाएंगे उन्होंने कहा कि कुल्लू को बेसहारा पशु मुक्त बनाया जाए जिसके लिए 20 बीघा भूमि पर 6 सौ बेसहारा पशुओं को रखने के लिए गौसदन दिन का रिमांड किया जाएगा उन्होंने कहा कि सभी जनता के सहयोग से गौ सदन संचालन के लिए व्यवस्था की जाएगी ताकि सड़कों पर घूम रहे बेसहारा पशुओं से एक्सीडेंट का खतरा होता है जिससे अनमोल जाने भी जा रही है उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रशासन के द्वारा जल्द गौ शब्द का निर्माण किया जाएगा ताकि बेसहारा पशुओं को सहारा दिया जा सके उन्होंने कहा कि इसको लेकर विभागीय अधिकारियों को उचित दिशा निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि ब्यास नदी के किनारे गौ सदन निर्माण किया जा रहा है जहां पर पशुधन को घूमने फिरने और पानी पीने के लिए पर्याप्त जगह है ऐसे में बरसात के दिनों में बाढ़ के खतरे के लिए यहां पर एक पुल का निर्माण किया जाएगा ताकि भविष्य में किसी तरह के बाढ़ के खतरे से बचाने के लिए भी उचित प्रावधान किया जाएगा।