भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा 2024 अध्यक्ष मनोनीत
मनोनीत होने से उनके गृह जिला बिलासपुर में है जश्न का माहौल
न्यूज़ मिशन
बिलासपुर
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को सेवा विस्तार मिलने के उपरांत बिलासपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर खुशी मनाने व पटाखे फोड़े के अलावा मिठाईयां बांटने के अलावा नारेबाजी के दृश्य।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा को सेवा विस्तार मिलने के उपरांत बिलासपुर में भाजपा कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जमकर खुशी मनाई और खूब पटाखे फोड़े इस अवसर पर भाजपा के जिला कार्यालय से लेकर चंपा पार्क तक भाजपा के झंडे उठा कर जगत प्रकाश नड्डा जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कार्यकर्ता खूब उत्साह में दिखे इस अवसर पर भाजपा के झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र के विधायक जीतराम कटवाल ने कहा कि नड्डा को सेवा विस्तार मिलना उनकी योग्यता को दर्शाता है और बिलासपुर के लिए विशेषकर झंडुता विधानसभा क्षेत्र के लिए यह गर्व का विषय है कि राष्ट्रीय नेतृत्व कर रहे जगत प्रकाश नड्डा को एक बार फिर से भाजपा का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है इस अवसर पर सदर के विधायक त्रिलोक जमवाल ने कहा कि निश्चित रूप से बिलासपुर जिला के लिए ही नहीं बल्कि हिमाचल के लिए यह गर्व का विषय है कि जमीन से जुड़े और बिलासपुर की धरती पुत्र कहे जाने वाले नड्डा पर भाजपा ने एक बार फिर से विश्वास जताया है उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भाजपा के सभी नेताओं का आभार भी प्रकट किया इस अवसर पर अपने संबोधन में पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी आज अपने आपको गर्व महसूस कर रही है क्योंकि उनका सुपुत्र राष्ट्रीय राजनीति ही नहीं अपितु विश्व की सबसे बड़ी पार्टी का एक बार फिर से अध्यक्ष चुना गया है जिला भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र संख्यान ने भी इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई दी और कहा कि निश्चित रूप से यह प्रसन्नता बनाने का विषय है इस अवसर पर भाजपा के हमीरपुर विधानसभा क्षेत्र के प्रवक्ता स्वदेश ठाकुर सहित अन्य नेता भी मौजूद थे।