अन्य
खेलो इंडिया ओपन चैंपियनशिप में कुल्लू की विशाली ने 65 किलो भार प्रतियोगिता में फाइनल में पहुंची
48 किलो भार बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सृष्टि भंडारी सेमीफाइनल में पहुंची
खेलो इंडिया ओपन चैंपियनशिप में कुल्लू की विशाली ने 65 किलो भार प्रतियोगिता में फाइनल में पहुंची
48 किलो भार बॉक्सिंग प्रतियोगिता में सृष्टि भंडारी सेमीफाइनल में पहुंची
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
उत्तराखंड के काशीपुर में खेलो इंडिया जूनियर गर्ल्स एवं यूथ महिला ओपन बॉक्सिंग चैंपियनशिप का आयोजन 30 नवंबर से लेकर 7 दिसंबर तक चल रहा है जिसमें कुल्लू जिला से दो महिला खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिसमें सृष्टि भंडारी 58 किलो भार तथा विशाली 65 किलो भार वर्ग में भाग ले रही है ।इन दोनों खिलाड़ियों का चयन नेशनल खेलो इंडिया महिला ओपन चैंपियनशिप के लिए हुआ था जिसमें 58 किलो भार वर्ग सृष्टि भंडारी ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया है जबकि विशाली ने 65 किलो भार वर्ग में फाइनल में जगह बना ली है कुल्लू जिला बॉक्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष किशन ठाकुर महासचिव, चित्र देव,प्रधान आत्माराम ,देवी दयाल चंद्र नेगी, ताराचंद, गुलाब बिष्ट ,अजय पठानिया, धर्मवीर मुख्य सलाहकार हीरालाल राणा ,किशन दास ,प्रेम काराता, रणवीर ठाकुर ने इन दोनों खिलाड़ियों के उम्दा प्रदर्शन पर उन्हें बधाई दी है और साथ में गोल्ड मेडल हासिल करने के लिए शुभकामनाएं दी है।