अन्य

पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियों से छात्रों का होता है संपूर्ण विकास- विकास शुक्ला

राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 1350 छात्र-छात्राएं ले रही भाग

प्रतियोगिता के पहले दिन शास्त्रीय संगीत सुगम संगीत , ग्रुप सॉन्ग और एकांकी में छात्र प्रतिभागियों ने किया प्रतिभा का प्रदर्शन

न्यूज मिशन

कुल्लू

कुल्लू जिला मुख्यालय अटल सदन के सभागार में चार दिवसीय छात्र-छात्राओं की राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई इस उपलक्ष पर एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की इस मौके पर उच्च शिक्षा उपनिदेशक शांतिलाल ने एसडीएम कुल्लू विकास शुक्ला को कुल विशाल टोपी मतलब व स्मृति चिन्ह भेंट कर स्वागत किया इस दौरान हिमाचल प्रदेश पुलिस पीड़ा संगठन के महासचिव संतोष चौहान ने प्रतियोगिता को विस्तृत रिपोर्ट पेश की जिसमें 4 दिवसीय राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता में शास्त्रीय संगीत सुगम संगीत ,ग्रुप सॉन्ग, वन एक्ट प्ले( एकांकी), संस्कृत गीतिका संस्कृत श्लोक उच्चारण डिक्लेमेशन, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक, फोक डांस आदि विधाओं में प्रदेशभर के 1350 छात्र-छात्राएं अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं।
एसडीम कुल्लू विकास शुक्ला ने कहा कि राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन के लिए इस बार कुल्लू जिला को मौका दिया गया है उन्होंने कहा कि उच्च शिक्षा उपनिदेशक शांतिलाल और हिमाचल प्रदेश स्कूल क्रीड़ा संगठन के महासचिव संतोष चौहान के नेतृत्व में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में करीब डेढ़ हजार छात्र-छात्राओं के रहने खाने-पीने की उचित व्यवस्था की गई है उन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों से विद्यार्थी का संपूर्ण विकास होता है उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक प्रतियोगिताओं में जहां छात्रों में आपसी प्रतिस्पर्धा की भावना जागृत होती है वही प्रदेश की समृद्ध संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जब तक छात्र खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग नहीं लेता तब तक उसके संपूर्ण विकास की कल्पना दिखाना नामुमकिन है उन्होंने कहा कि छात्र के जीवन में गुरुजनों का अहम योगदान रहता है ऐसे में इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के 12 जिलों के छात्र-छात्राएं भाग ले रही है । उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के द्वारा अपनी लोक संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए सराहनीय प्रयास रहे हैं ऐसे में हिमाचल की समृद्ध संस्कृति को आगे ले जाने में युवाओं की अहम भूमिका रहेगी

हिमाचल  प्रदेश स्कूल क्रीड़ा संगठन के प्रदेश महासचिव संतोष चौहान ने कहा कि कुल्लू जिला के अटल सदन में राज्य स्तरीय सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है जो आगामी 7 दिसंबर तक चलेगा उन्होंने कहा कि 2 दिन छात्रों की सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी और 2 दिन छात्राओं की सांस्कृतिक प्रतियोगिता होगी इसके लिए प्रदेश भर से 1350 छात्र-छात्राएं विभिन्न सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग ले रहे हैं उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के पहले दिन शास्त्रीय संगीत सुगम संगीत ग्रुप सॉन्ग, एकांकी में प्रतिभागी भाग ले रहे हैं और प्रतियोगिता के दूसरे दिन संस्कृत गीतिका और संस्कृत श्लोक उच्चारण, इंस्ट्रुमेंटल म्यूजिक और लोक नृत्य प्रतियोगिता का आयोजित की जाएगी उन्होंने कहा कि छात्र छात्राओं के संपूर्ण विकास के लिए पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद और सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है जिससे प्रदेश की संस्कृति के संरक्षण संवर्धन के लिए छात्रों के द्वारा सराहनीय प्रयास किया जा रहा है और शिक्षा विभाग के द्वारा छात्रों को मंच प्रदान कर उनकी प्रतिभा को निखारने के लिए हर वर्ष जिला स्तरीय राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है ताकि प्रदेश की समृद्ध संस्कृति का संरक्षण समर्थन हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now