अन्य
कुल्लू जिला के 32 संगठनों ने एनएचआई प्रबंधन को 10 दिनों की चेतावनी
2 दिसंबर को बढ़ाया हुआ टोल टैक्स नहीं किया रद्द तो होगा बड़ा जन आंदोलन
कुल्लू जिला के 32 संगठनों ने एनएचआई प्रबंधन को 10 दिनों की चेतावनी
2 दिसंबर को बढ़ाया हुआ टोल टैक्स नहीं किया रद्द तो होगा बड़ा जन आंदोलन
जिला प्रशासन एनएचएआई ,फोरलेन अगस्त समिति के बीच बैठक रही बेनतीजा
एनएचएआई प्रबंधन जनता की समस्याओं के समाधान को लेकर कर रहा टालमटोल
7 दिसंबर को डोहलुनाला टोल प्लाजा के समीप होगी 32 संगठनों की बैठक
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के डोहलूनाला टोल प्लाजा में भारी टोल टैक्स बढ़ाने के बाद जनता उग्र है ऐसे में
जिला प्रशासन, एनएचआई और फोरलेन संर्घष समिति के बीच बैठक बेनतीजा रही इस दौरान जिला प्रशासन ने पहले फोरलेन संघर्ष समिति के साथ बैठक की जिसके बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने माना कि भारी टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई है जिससे जनता को दिक्कतें हो रही है वहीं जिला प्रशासन के अधिकारियों के द्वारा दूसरे सत्र में एनएचएआई के अधिकारियों के साथ बैठक की गई जिसमें टोल टैक्स की बढ़ोतरी को लेकर एनएचएआई के अधिकारियों ने जिला प्रशासन के अधिकारियों को केंद्र सरकार नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा टोल टैक्स बढ़ाया गया है अधिकारियों ने जवाब दिया कि उनके हाथ में टोल टैक्स घटाने का कोई प्रावधान नहीं है ऐसे में इस को लेकर केंद्र सरकार के समक्ष जनता की समस्याओं को पहुंचाया जाएगा वही तीसरे चरण में जिला प्रशासन के अधिकारी एनएचआईआई प्रबंधन के अधिकारी और फोरलेन समिति के पदाधिकारियों के बीच सामूहिक बैठक हुई इस बैठक में जनता के समस्याओं के समाधान को लेकर बैठक बेनतीजा रही वहीं इस बैठक के बाद सोलन संघर्ष समिति और 22 अन्य संगठनों ने जिला प्रशासन और एनएचएआई के अधिकारियों से मांग की कि 10 दिनों के भीतर अगर जनता की समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो जनता टोल प्लाजा को लेकर जन आंदोलन करेगी जिसकी बारी प्रदेश सरकार की होगी।
-फोरलेन संघर्ष समिति मनाली ब्लॉक के अध्यक्ष महेंद्र सिंह ठाकुर ने कहा कि पहले दौर में उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने सभी प्रभावित 22 संगठनों के पदाधिकारियों के साथ बैठक की उन्होंने कहा कि उस बैठक में अधिकारियों ने माना कि टोल टैक्स बढ़ाने जनता के साथ गलत हुआ है।उसके बाद दूसरे दौर में एनएचएआई प्रबंधन के साथ उपायुक्त कुल्लू आशुतोष कर की बैठक हुई । उसके बाद तीसरे दौर में उपायुक्त कुल्लू और एनएचएआई प्रबंधन व सोलन संघर्ष समिति सहित 22 प्रभावित संगठनो के पदाधिकारियों के साथ बैठक हुई। उन्होंने कहा कि फोरलेन संघर्ष समिति और 22 प्रभावित संगठनों की दो ही मांग थी कि एक कमेटी का गठन कर मनाली से 60 किलोमीटर की दूरी पर टोल प्लाजा स्थापित किया जाए उन्होंने कहा कि दोनों नाला में टोल प्लाजा अनैतिक रूप से लगाया गया है इसको हटाने की मांग एनएचएआई प्रबंधन से की और दूसरी 2 दिसंबर को भारी टोल टैक्स बढ़ाया गया है जिससे क्षेत्र के लोगों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है बनाए हुए टोल टैक्स को भी रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि इस बैठक में 22 प्रभावित संगठनों ने एनएचएआई प्रबंधन को 10 दिनों के भीतर बनाए हुए टोल टैक्स को रद्द करने की मांग की। उन्होंने कहा कि 10 दिनों तक स्थानीय लोगों को टोल फ्री की जाए 10 दिनों के बाद अगर जनता की समस्याओं का समाधान किया जाए अन्यथा दोनों नारा टोल प्लाजा को लेकर उग्र आंदोलन किया जाएगा।
फोरलेन संघर्ष समिति के जिला अध्यक्ष दिनेश सेन ने कहा कि 1 दिसंबर को नेशनल अथॉरिटी ऑफ इंडिया के द्वारा अचानक टोल टैक्स में भारी बढ़ोतरी की गई जिसके खिलाफ कुल्लू जिला की जनता उग्र है उन्होंने कहा कि एनएचएआई के द्वारा 113% टोल टैक्स में भारी बढ़ोतरी की गई है जिसके चलते स्थानीय लोगों पर इसका अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है उन्होंने कहा कि टैक्स देना जरूरी है देश तभी चलेगा उन्होंने कहा कि जनता को सुविधाएं मिले लेकिन जिस प्रकार से अभी तक चंडीगढ़ मनाली फोरलेन का निर्माण कार्य अभी चला हुआ है लेकिन कुल्लू से लेकर मनाली तक टूलेन हाईवे बनाया गया है लेकिन एनएचआई किसके द्वारा फोरलेन का टोल टैक्स वसूल किया जा रहा है जिससे जनता को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि ऐसे में जहां दूसरे राज्यों में 20 किलोमीटर के दायरे में टोल टैक्स स्थानीय जनता को रियायतें है लेकिन कुल्लू मनाली डो टोल प्लाजा में लोगों से भारी भरकम टोल टैक्स वसूला जा रहा है जिसको लेकर जनता में खासा रोष है उन्होंने कहा कि एनएचएआई के अधिकारियों के द्वारा यह बताया गया कि टोल टैक्स रद्द करने के लिए उनके अधिकार क्षेत्र में नहीं है जीते 3 लोगों की जनता को लेकर केंद्र सरकार केंद्रीय मंत्रालय को सूचित करेंगे उन्होंने कहा कि 10 दिनों के भीतर अगर स्थानीय लोगों की समस्याओं के समाधान को लेकर एनएचएआई के प्रबंधन के द्वारा प्रदेश सरकार जिला प्रशासन के द्वारा कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो जनता उग्र आंदोलन करेगी जिस की जवाबदेही सरकार की होगी
फोरलेन संघर्ष समिति के सचिव देवेंद्र नेगी ने कहा कि कुल्लू मनाली में 2 लाइन पर फोरलेन का टोल टैक्स वसूला जा रहा है जिससे एनएचएआई के द्वारा जनता के साथ जाती की जा रही है उन्होंने कहा कि टोल प्लाजा का इशू बहुत बड़ा इशू है जिससे जनता भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्होंने कहा कि 1 दिसंबर से एनएचएआई के द्वारा 55 की जगह ₹115 आने-जाने का टोल वसूल किया जा रहा है जिससे जनता की जेब पर सीधी लूट की जा रही है रेखा की केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने संसद में कहा था कि 60 किलोमीटर के भीतर कोई टोल प्लाजा नहीं लगेगा लेकिन कुल्लू मंडी की जनता के साथ एनएचआई के द्वारा लूटने का काम किया जा रहा है जहां पर 40 किलोमीटर के भीतर दो टोल प्लाजा स्थापित किए गए हैं उन्होंने कहा कि हरियाणा पंजाब यूपी बिहार में स्थानीय 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाले लोगों को टोल प्लाजा के लिए निशुल्क पास की सुविधा दी है लेकिन कुल्लू मनाली की जनता के साथ पिछले 3 सालों से सरेआम लूट के सूट हो रही है उन्होंने कहा कि आज एनएचएआई के अधिकारियों को इस को लेकर भी मांग की गई कि इस पर बी स्पष्ट किया जाए कि एक देश में दो कानून क्यों लागू किए जा रहे हैं और दूसरी तरफ जब केंद्रीय मंत्री संसद में 60 किलोमीटर में टोल प्लाजा स्थापित करने की बात कही गई है तो बबलू नाला टोल प्लाजा को जल्द हटाया जाए अन्यथा जनता उधर आंदोलन करेगी जिसका खामियाजा प्रदेश सरकार और एनएचआई को भुगतना पड़ेगा।