मनाली की ऊंची पहाड़ी फ्रेडशिप पीक के ग्लेशियर में लापता आशुतोष का हेलिमेंट सर्च एंड रेस्कयू टीम को मिला- आशुतोष गर्ग
कहा-ग्लेशियर में लापता को ढूंढने के लिए एक्स आर्मी के 3 प्रोफेशनल भी हुए रवाना
मनाली की ऊंची पहाड़ी फ्रेडशिप पीक के ग्लेशियर में लापता आशुतोष का हेलिमेंट सर्च एंड रेस्कयू टीम को मिला- आशुतोष गर्ग
कहा-ग्लेशियर में लापता को ढूंढने के लिए एक्स आर्मी के 3 प्रोफेशनल भी हुए रवाना
19 नवंबर को ग्लेशियर की चपेट में आने से लापता हुए ट्रैकर
अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान और एडवेंचर टूर एंड ऑप्ररेटर एसोसिएशन के पर्वतारोही दल कर रहे सर्च ऑप्ररेशन
न्यूज मिशन
कुल्लू
सर्च ऑप्ररेशन टीम ने पहाड़ी में बनाया बेसकैंप दर्जनों पर्वतारोही लापता को ढूढने के लिए कर रहे प्रयास
कुल्लू
कुल्लू के मनाली की ऊंची पहाड़ी फ्रेडशिप पीक पर 19 नंवबर को ग्लेशियर की चपेट में आने से लापता ट्रैकर आशुतोष को ढूढने के लिए 4 दिनों से लगातार सर्च ऑप्ररेश्न चल रहा है। ऐसे में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान और एडवेंचर टूर एंड ऑप्ररेटर एसोसिएशन के पर्वतारोही दल 4 दिनों से सर्च ऑप्ररेशन कर रहा है और आज पांचवे दिन सर्च एंड रेस्कयू टीम को लापता ट्रैकर आशुतोष का हेलिमेंट मिला है ऐसे में टीम ने पहाड़ी पर सर्च ऑप्ररेशन के लिए बेसकैंप बनाया है। यहीं नहीं ग्लेशियर में सर्च ऑप्ररेशन के लिए प्रोफेशनल एक्स आर्मी के 3 सदस्य टीम भी सर्च ऑप्ररेशन के लिए रवाना हुई है।
-उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि जिला प्रशासन को 19 नंवबर को मनाली की ऊंची पहाड़ी फ्रेंडशिप पीक मे 17490 फीट पर हिमस्खल में लापता की सूचना मिली थी।उन्होने कहाकि 3 ट्रैकर ट्रैकिंग के लिए गए थे जिसमें 2 ट्रैकर सुरक्षित लौटे जब कि एक ट्रैकर जो शिमला जिला के चौपाल से है।उन्होने कहाकि लापता ट्रैकर को ढूंढने के लिए चौपर व ड्रौन कैमरे की मदद ली गई लेकिन खास सफलता नहीं मिली।उन्होंने कहाकि आज रेस्कूय टीम को लापता ट्रैकर का हेलिमेंट मिला है।उन्होंने कहाकि लापता को ढूंढने के लिए अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान की 11 सदस्य टेक्निकल टीम घटना स्थल के लिए गई है।उन्होंने कहाकि एक्स आर्मी प्रोफेशनल टीम के 3 सदस्य भी सर्च के लिए रवाना हुए है।