अन्य

विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा परिणामों में अनियमितताएं कर छात्रों के भविष्य से कर रहा है खिलवाड़ -सौरभ

कहा-हजारों छात्रों को फेल कर विश्वविद्यालय प्रशासन कर रहा शिक्षा का व्यापारीकरण

बीए बीएससी बीकॉम प्रथम वर्ष 80% छात्र हुए फेल
कुल्लू महाविद्यालय में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद में विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ की नारेबाजी
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू महाविद्यालय में अखिल भारतीय छात्र संगठन के द्वारा विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया इस मौके पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद छात्र संगठन के कार्यकर्ताओं ने विश्वविद्यालय प्रशासन की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान खड़े किए ।इस बार विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा बीए बीकॉम बीएससी प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणाम में अनियमितताओं के खिलाफ धरना प्रदर्शन किया गया इस बार के परीक्षा परिणाम में 80% छात्र फेल हुए हैं ऐसे में छात्रों ने  विश्वविद्यालय प्रशासन पर शिक्षा के व्यापारी करण का आरोप लगाया।
कुल्लू महाविद्यालय अखिल भारतीय छात्र सिकाई कुल्लू के अध्यक्ष सौरभ ने कहा कि हाल ही में विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा बीए बीकॉम बीएससी प्रथम वर्ष के छात्रों का परिणाम निकाला है उसमें बहुत ज्यादा अनियमितताएं बत्ती गई है उन्होंने कहा कि प्रथम वर्ष की परीक्षा परिणाम में 80% छात्र छात्राएं फेल हुई है उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा शिक्षा का व्यापारी करण किया जा रहा है। और ईआरपी कंपनी को जो कांटेक्ट विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा दिया गया है उस कंपनी के द्वारा परीक्षा परिणामों में छात्रों की भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार विश्वविद्यालय प्रशासन ने कहा था कि 40 दिनों के भीतर परीक्षा परिणाम बहाल किया जाएगा उसमें 6 महीने के बाद परीक्षा परिणाम घोषित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो हजारों छात्र परीक्षा परिणाम में फेल हुए हैं उन छात्रों को रिवॉल्यूशन के लिए ₹300 की फीस देनी पड़ेगी उन्होंने कहा कि इस तरह से विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा शिक्षा के व्यापारी करण और छात्रों से वसूली की जा रही है। बीएससी फर्स्ट ईयर में 10090 छात्रों ने परीक्षा दी थी लेकिन उसमें सिर्फ 22 और छात्र-छात्राएं पास हुई है जबकि सारस्वत छात्रों को कंपार्टमेंट आई है और 5000 छात्र फेल हुए हैं उन्होंने कहा कि सीबीएसई में जो बच्चा टॉप कर रहा है वह कॉलेज के प्रथम वर्ष की परीक्षा परिणाम में फेल हो रहा है इससे साफ जाहिर होता है कि कहीं ना कहीं विश्वविद्यालय प्रशासन परीक्षा परिणामों में लापरवाही कर छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रहा है उन्होंने कहा कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की मांग है कि छात्रों से रिवॉल्यूशन की फीस न ली जाए और छात्रों के परीक्षा परिणाम में एक बार फिर से पेपरों को रिचेक जाए ताकि छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ ना हो सके।
 अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कुल्लू महाविद्यालय की इकाई सचिव गूंगा टीचर ने कहा कि हाल ही में प्रथम वर्ष के परीक्षा परिणामों में विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा अनियमितताएं बरती गई है उन्होंने कहा कि इस बार के परीक्षा परिणाम में हजारों छात्रों को फेल किया गया है उन्होंने कहा कि जिस प्रकार सीबीएसई 12वीं कक्षा के परीक्षा में टॉप करने वाले छात्र भी प्रथम वर्ष में फेल हुए हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा पेपर चेक करने के लिए अनियमितताएं बरती गई है और यही कारण है कि छात्रों को परिणाम के बाद समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now