विधानसभा कुल्लू तथा मनाली की लेखा टीम, विडियो विविंग टीम, फलाईंग स्क्वाड टीम, विडियो सर्वेलेन्स टीम, स्टैटिक र्स्वेलैन्स टीम के साथ बैठक की तथा चुनावो में होने वाले खर्च के आंकलन के वारें में विस्तार से जानकारी दी
न्यूज मिशन
कुल्लू
दिनांक 17 अक्तूबर 2022 को श्री मनदीप पंवार,(आईआरएस) पर्यवेक्षक ने व्यय निगरानी कक्ष, विधानसभा कुल्लू तथा मनाली की लेखा टीम, विडियो विविंग टीम, फलाईंग स्क्वाड टीम, विडियो सर्वेलेन्स टीम, स्टैटिक र्स्वेलैन्स टीम के साथ बैठक की तथा चुनावो में होने वाले खर्च के आंकलन के वारें में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान शिकायत निगरानी कक्ष का भी निरिक्षण किया गया। व्यय पर्यवेक्षक दिनांक 18/10/2022 को विधानसभा आनी तथा दिनांक 19/10/2022 को विधानसभा बन्जार की सभी टीमों के साथ बैठक करेंगे तथा उन्हे आवश्यक जानकारी प्रदान करेंगें।
इसके पश्चात जिला कुल्लू की प्रवर्तन अभिकरण के साथ बैठक करेंगे तथा चुनावों में होने वाले खर्च के बार में जानकारी सांझा करेंगे।
इसके पश्चात दिनांक 19/10/2022 को व्यय निगरानी कक्ष की सभी टीमों का प्रशिक्षण रखा जाएगा, जिसमें उनको चुनाव मे किए जान वाले व्यय के आंकलन से सम्बन्धित आवश्यक जानकारी प्रदान की जाएगी। श्री मनदीप पंवार, आईआरएस
पर्यवेक्षक सर्कट हाउस कुल्लू में ठहरे हुए हैं जिनका मोबाईल नम्बर 99713 83332 है जिस पर आम व्यक्ति तथा राजनैतिक दलों के सदस्य सम्पर्क कर सकते है।
बैठक में अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी, एवं नोडल अधिकारी (चुनाव व्यय निगरानी कक्ष) प्रशान्त सरकेक भी उपस्थित रहे।