महंगाई,बेरोजगारी,फोरलेन प्रभावितों,किसानों, बागवानों व कुल्लू से भेदभाव सहित कई ज्वलनशील मुद्दों को लेकर भाजपा को घेरेगी कांग्रेस पार्टी-सुंदर सिंह ठाकुर
कहा-मुख्यमंत्री ,कैबिनेट मंत्री भाजपा के विधायक व पूर्व विधायक ने प्रधानमंत्री से नई बड़ा पैकेज मांगने में रहे असफल
विधायक सुंदर सिंह ठाकुर ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि इस बार के विधानसभा चुनावों में महंगाई बेरोजगारी कुल्लू जिला के साथ भेदभाव बाहरी जिला को सरकारी नौकरियों में भर्ती करना सहित अन्य कई मुद्दों पर कांग्रेस पार्टी जनता के बीच जाएगी उन्होंने कहा कि जिला कुल्लू की कनेक्टिविटी पुलों को दुरुस्त ना करना और क्षेत्रीय अस्पताल कुल्लू में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर सरकार की अनदेखी जैसे कई ऐसे ज्वलनशील मुद्दे हैं जिन पर कांग्रेस पार्टी आने वाले विधानसभा चुनावों में भाजपा को गिरेगी उन्होंने कहा कि ही में अंतरराष्ट्रीय दशहरा उत्सव पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दशहरा उत्सव में आए थे लेकिन प्रदेश के मुख्यमंत्री स्थानीय कैबिनेट मंत्री और भाजपा के विधायकों ने कुल्लू जिला के लिए कोई बड़ा पैकेज नहीं मांगा उन्होंने कहा कि ऐसे में जहां कुल्लू जिला में स्वास्थ्य सुविधाएं खस्ताहाल है भाजपा के नेता अगर चाहते तो यहां पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मेडिकल कॉलेज या एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए पैकेज की मांग, जलोड़ी जोत टनल और भू भू जोत टनल निर्माण ने लिए पैकेज की मांग कर सकते थे लेकिन भाजपा का कोई भी नेता इस मांग को प्रधानमंत्री के समक्ष नहीं उठा पाया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कुल्लू द्वारा राजनीतिक महत्वाकांक्षा से जुड़ा है और ऐसे में पिछले 5 वर्षों में कुल्लू जिला की जनता के साथ प्रदेश सरकार ने भेदभाव किया है । उन्होंने कहा कि सरकारी नौकरी में भी सराज, मंडी, धर्मपुर, कांगड़ा के लोगों को कुल्लू में भर्ती किया गया जिसमें बेरोजगार युवाओं में खासा रोष है। उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में किसान बागवान युवा पर्यटन कारोबारी टैक्सी ऑपरेटर ऑटो ऑपरेटर ट्रांसपोर्ट ट्रक ऑपरेटर छोटे दुकानदार बड़े दुकानदारों सरकार के प्रति खासा रोष है उन्होंने कहा कि इन सब सभी मुद्दों को लेकर कांग्रेस पार्टी विधानसभा चुनावों में जनता के बीच जाएगी प्रदेश में सरकार कांग्रेस की बनेगी विकास कार्यों को गति प्रदान की जाएगी।