अन्य
नियूल-थरमान-ग्राहण-जगोट-चनौगी सड़क बस के लिये पास-विकास शुक्ला
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
कुल्लू 14 सितम्बर। एसडीएम विकास शुक्ला ने जानकारी दी है कि नियूल-थरमान-ग्राहण-जगोट-चनौगी सड़क बस चलाने के लिये उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि इस सड़क के निरीक्षण के लिये उनकी अध्यक्षता में एक समिति का गठन किया गया था। समिति में हिमाचल पथ परिवहन निगम के उप-मण्डलीय प्रबंधक, उप-अधीक्षक पुलिस, लोक निर्माण विभाग के अधिशाषी अभियंता तथा सहायक अभियंता शामिल हैं। समिति ने 47 सीटों वाली बस को इस सड़क पर चलाकर बारीकी से निरीक्षण किया और पाया कि यह सड़क बस चलाने के लिये उपयुक्त है।