कार सेवा दल संस्था द्वारा तुणखी देवी के 4 बच्चों को दी गई पाठ्य सामग्री और 1 माह का राशन
न्यूज़ मिशन
(कुल्लु )तुणखी देवी 38 वर्षीय है जो की बड़गरण की रहने वाली है। तुणखी देवी के पति की मृत्यु 7 वर्ष पहले हो चुकी है। तुणखी देवी के परिवार मे इनकी 3 बेटियाँ है और एक बेटा है।अपने बच्चो को अच्छा और बेहतरीन भविष्य देना चाहती है परन्तु घर की आर्थिक स्थिति बिल्कुल भी ठीक नही है कभी- कभी तो एक वक़्त का खाना तक नसीब नही होता है।तुणखी देवी लोगो के घर मे काम करके अपने बच्चो का पालन पोषण करती है। तुणखी देवी के चारो बच्चे पढ़ाई करना चाहते है कम आमदनी के कारण जरूरत का कई तरह का सामान नहीं ले पाते हैं इनके सास – ससुर के घर इनके साथ ही रहते हैं लेकिन वह काफी बुजुर्ग है और कोई काम नहीं कर सकते घर की सारी जिम्मेदारी तुणखी देवी के सिर पर है ।तुणखी देवी को सूट सिलाई का काम जानती है लेकिन सिलाई मशीन नहीं है
तुणखी देवी को कार सेवा दल के बारे मे किसी सज्जन ने बताया और संस्था के कार्यालय भेजा गया। तुणखी देवी अपनी समस्या का समाधान करने के लिए कार सेवा दल के कार्यलय मे पहुँच गई। जहाँ पर संस्था के अधिकारियों द्वारा तुणखी देवी की सारी बात ध्यान से सुन्नी गई और अगज़ी करवाई करके तुणखी देवी के बच्चो को संस्था के अध्यक्ष द्वारा पाठय समग्री, स्कूल बैग , कॉपी , कपड़े , स्कूल के जूते 1 महीने का राशन दिया गया जल्दी ही यह में सिलाई मशीन भी दी जाएगी तुणखी देवी के परिवार के बच्चों को हर महीने संस्था द्वारा राशन और समय-समय पर मदद की जाएगी इस नेक कार्य में उपस्थित रहे कार सेवा दल के अध्यक्ष मनदीप सिंह , उपाध्यक्ष रामप्रसाद शर्मा , सदस्य वीरेंद्र नारंग , प्रदुमन शर्मा मौजूद रहे।