संयुक्त सांस्कृतिक परिदृष्य प्रतियोगिता 12 मई को अटल सदन में-सुनीला ठाकुर
कहा-लोक नाट्य, लोक नृत्य, विभिन्न मेले-उत्सव, पारम्परिक व्यंजन, लोक कलाएं, लोगों का रहन-सहन,लोक गीत होगी सम्मिलित
संयुक्त सांस्कृतिक परिदृष्य प्रतियोगिता 12 मई को अटल सदन में-सुनीला
कुल्लू 18 अप्रैल
भाषा एवं संस्कृति विभाग प्रदेश की लोक संस्कृति के संरक्षण एवं संवर्द्धन की दिशा में निरन्तर प्रयासरत है। विभाग द्वारा 12 मई, 2022 को प्रातः 11ः00 बजे जिला की समृद्ध संस्कृति को दर्शाता संयुक्त सांस्कृतिक परिदृश्य ;ब्वउचवेपज चमतवितउंदबमद्ध पर जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन अटल सदन कुल्लू में किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त दल को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु भेजा जाएगा। प्रतियोगिता में जिला कुल्लू के सभी पंजीकृत अथवा अपंजीकृत दल/संस्थाएं 10 मई 2022 तक जिला भाषा अधिकारी कार्यालय, देव सदन में आवेदन कर सकते हैं।
इस संबंध में जानकारी देते हुए जिला भाषा अधिकारी ने कहा कि प्रतियोगिता के लिये मानक निर्धारित किए गए हैं। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले दलों/संस्थाओं को जिले की समृद्ध संस्कृति को दर्शाने वाला विश्वस्तरीय सांस्कृतिक परिदृष्य का प्रदर्शन करना होगा, जिसमें जिला के लोक नाट्य, लोक नृत्य, विभिन्न मेले-उत्सव, पारम्परिक व्यंजन, लोक कलाएं, लोगों का रहन-सहन, लोक गीत इत्यादि सम्मिलित हो। प्रदर्शन इस प्रकार का हो कि दर्शकों को आधे घण्टे मंे पूरे जिला की समृद्ध संस्कृति की झलक देखने को मिले।
प्रतियोगिता के लिये कलाकारों की संख्या 30-50 तक हो सकती है और अवधि 25-30 मिनट की होगी। जिला कुल्लू में प्रचलित संस्कृति का ही प्रदर्शन करना अनिवार्य हैं, अन्य जिलों की संस्कृति का प्रदर्शन मान्य नहीं होगा। प्रतियोगिता में परम्परागत प्रचलित वाद्य यन्त्रों का प्रयोग ही किया जाएगा तथा कलाकारों/गायकों/वादकों के परिधान, आभूषण व अन्य सामग्री परम्परागत एवं मूल होनी चाहिए। निर्णायक मण्डल द्वारा लिया गया निर्णय अन्तिम व सर्वमान्य होगा।