कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
औरो स्पिनिंग मिल बद्दी भरेगा एप्रेन्टिस के 100 पद
आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए
औरो स्पिनिंग मिल बद्दी भरेगा एप्रेन्टिस के 100 पद
कुल्लू 18 अप्रैल।
जिला सोलन के बद्दी स्थित औरो स्पिनिंग मिल (वर्धमान टैक्सटाईल लिमिटेड) एप्रेन्टिस के 100 पद भरने जा रहा है। यह जानकारी देते हुए जिला रोजगार मनोरमा देवी ने बताया कि इन पदो ंके लिये 23 अप्रैल 2022 प्रातः 11 बजे जिला रोजगार उकार्यालय कुललू में साक्षात्कार होगा। इसके लिये अभ्यर्थी को मूल प्रमाण पत्र तथा इनकी छाया प्रतियां साथ लानी होंगी।
उन्होंने कहा कि शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं व 12वीं निर्धारित की गई है। आयु 18 से 30 साल के बीच होनी चाहिए। हर महीने आठ हजार रुपये मानदेय तथा आवास सुविधा प्रदान की जाएगी। इस संबंध मंे अधिक जानकारी के लिये जिला रोजगार कार्यालय के दूरभाष संख्या 021902-222522 पर संपर्क करने को कहा गया है।