कुल्लूबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश
आनी व निरमण्ड में स्थानीय अवकाश की तिथियां घोषि
न्यूज मिशन
कुल्लू 18 अप्रैल
उपायुक्त आशुतोष गर्ग ने जिला के आनी उपमण्डल में मनाये जाने वाले मेलों व त्योहारों के अवसर पर वर्ष-2022 के लिये स्थानीय अवकाश की अधिसूचना जारी की है। आनी में 10 मई 2022 को आनी मेला तथा 5 सितम्बर को दलाश मेले के मौके पर स्थानीय अवकाश रहेगा। इसी प्रकार, निरमण्ड खण्ड में लवी मेले ेक अवसर पर 14 नवम्बर को तथा बूढ़ी दिवाली पर 26 नवम्बर, 2022 को स्थानीय अवकाश रहेगा