13 को धर्मशाला 14 अप्रैल को मनाली में होंगे शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर
13 को धर्मशाला 14 अप्रैल को मनाली में होंगे शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर
कुल्लू, 12 अप्रैल
शिक्षा, कला, भाषा एवं संस्कृति मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर 13 अप्रैल को धर्मशाला में होंगे। इस दिन वह सुबह 10.30 बजे वो गवर्नमेंट कॉलेज ऑफ टीचर एजुकेशन की गतिविधियों और उपलब्धियों की समीक्षा सर्किट हाउस धर्मशाला में करेंगे। इसके पश्चात 11.45 बजे डाइट धर्मशाला में पहली इंटर डाइट खेल और सांस्कृतिक कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। धर्मशाला से दोपहर बाद तीन बजे वह मनाली रवाना होंगे। उनका रात्रि ठहराव मनाली में होगा।14 अप्रैल को सुबह शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर मनाली बाजार में अंबेडकर जयंति के अवसर पर कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। इसके पश्चात 11 बजे पतलीकुहल में आयोजित अंबेडकर जयंति कार्यक्रम की अध्यक्षता करेंगे। 4 बजे मंत्री लोक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में जनशिकायतों को सुनेंगे। सांय 7.45 वह गाहर मेले में मुख्यातिथि के रूप में शामिल होंगे।