कुल्लू में धूमधाम से मनाई जाएगी बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती-अमरचंद शलाहठ
कहा-अतिरिक्त सहायक आयुक्त केशवराम कोली होंगे बतौर मुख्यतिथि
न्यूज़ मिशन
कुल्लु
।कुल्लू जिला में भीम जोत फाउंडेशन के तत्वधान से 14 अप्रैल को देव सदन में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जयंती धूमधाम से मनाई जा रही है । जिला अध्यक्ष अमरचंद शलाहठ ने कहा कि पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण , वर्चुअल के माध्यम से बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई ।इस बार कुल्लू जिला में 14 अप्रैल को धूमधाम से मनाने जा रहे हैं, इस कार्यक्रम में कुल्लू जिला अतिरिक्त
सहायक आयुक्त केशव् राम कोली बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस मौके पर जहां बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जीवनी पर प्रकाश डाला जाएगा। वही जिला के महिला मंडलों व युवक मंडलों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किए जाएंगे ।
उन्होंने सभी अनुसूचित जाति से संबंध रखने वाले लोगों से आग्रह किया है कि इस कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग ले ।
शालहठ ने बताया कि हिमाचल प्रदेश अनुसूचित जाति, जनजाति एवं अन्य पिछड़ा वर्ग संयुक्त मोर्चा के तत्वावधान में सिंबल ऑफ़ नॉलेज भारत रत्न ,संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉ भीमराव अंबेडकर के 132 वां जयंती समारोह को 14 अप्रैल, 2022 को प्रदेश के सभी जिलों, खंडों, उप खण्डों में बड़े हर्षोल्लास एवम धूमधाम से मनाया जाएगा। मोर्चा के तमाम पदाधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने अपने क्षेत्रों में कथित जयंती समारोह को विधिवत रूप से मनाएं। मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हीरामणि भारद्वाज, जिला बिलासपुर के घुमारवीं में जिला स्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनके साथ मोर्चा के प्रवक्ता डॉ ओंकार सिंह भाटिया एवम अन्य सभासद भी उपस्थित रहेंगे। कल्लू जिला की जिम्मेदारी मोहिंदर सिंह भारद्वाज एवम जिला मंडी के अध्यक्ष चमन लाल धीमान को दी गई है। उसी दिन यानी 14 अप्रैल को जिला कार्यकारिणी कुल्लू का भी गठन किया जाएगा।