अन्य
जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल, जिला कुल्लू में कक्षा छठी (6″) के लिए ऑनलाइन आवेदन
16 सिंतबर तक आवेदन की अंतिम तिथि इच्छुक बच्चों करें आवेदन
न्यूज मिशन
कुल्लू 24 जुलाई
जिला कुल्लू के जिन अभिभावकों जिनके बच्चे कक्षा पाँचवी (5th) में अध्ययनरत हैं उनके लिए जवाहर नवोदय विद्यालय बन्दरोल, जिला कुल्लू में कक्षा छठी (6″) के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 16-09-2024 है।
अभिभावक वेब पोर्टल https://cbseitms.rcil.gov.in/nvs व वेबसाईट www.navodaya.gov.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए जवाहर नवोदय विद्यालय कुल्लू के कार्यालय में व्यक्तिगत या फोन न. 9418538510 पर संपर्क कर सकते हैं।