हाई कोर्ट के आदेश पर नगर परिषद कुल्लू ने ढालपुर में 2 दुकान कार्रवाई खाली-हरि सिंह यादव
कहा-नगर परिषद कुल्लू में तहबाजारी करने बालो को वेंडर जोन चिन्हित कर बसाया जाएगा
ढालपुर शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में सार्वजनिक शौचालय में सब्जी दुकानदार का हटाया अवैध कब्जा
नगर परिषद कुल्लू अवैध रूप से चल रही दुकानों मालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई कर खाली करवाई जा रही दुकानें
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में नगर परिषद कुल्लू ने हाई कोर्ट के निर्देश पर दुकानों में अवैध कब्जा धारकों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है ईओ नगर परिषद कुल्लू हरि सिंह यादव की अध्यक्षता में पुलिस बल के साथ ढालपुर चौक में २ दुकानों को खाली करवाया गया इस दौरान घंटों हंगामा हुआ लेकिन जो नगर परिषद कुल्लू हरि सिंह यादव के समझाने पर अवैध कब्जा धारकों ने दुकानों को खाली करने पर राजी हो गए जिसके लिए कब्जा धारकों ने नगर परिषद कुल्लू से वेंडर्स जोन में दुकान देने की मांग पर राजी हो गए और नगर परिषद ने 2 दुकानों को खाली करवाया। पिछले 15 वर्षों से दुकानदार अवैध रूप से दुकानों पर कब्जा कर अपना कारोबार चल रहे थे ऐसे में हाई कोर्ट के निर्देश पर नगर परिषद कुल्लू ने मामले में उचित कार्रवाई कर दुकानों को खाली करवाया। वही ढालपुर शॉपिंग कंपलेक्स के अंदर ढालपुर के सब्जी कन्फेशनररी दुकनदान ने सार्वजनिक शौचालय पर अवैध रूप से कब्जाकर स्टोर बनाया था नगर परिषद कुल्लू ने सार्वजनिक शौचालय में अवैध कब्जा हटाकर सार्वजनिक शौचालय बहाल किया।
ईओ नगर परिषद एवं तहसीलदार कुल्लू हरि सिंह यादव ने कहा कि हाई कोर्ट के निर्देश पर नगर परिषद की दो दुकानों पर अवैध रूप से कब्जा धारकों को हटाने के लिए नोटिस दिया था उन्होंने कहा कि नोटिस के बावजूद आज दोनों अवैध दुकान धारकों पर कार्रवाई अमल में लाई है और दुकानों को खाली करवाया गया है उन्होंने कहा कि नगर परिषद कुल्लू में अवैध रूप से चलाई जा रही दुकान और कब्जा धारकों पर नगर परिषद की तरफ से कार्रवाई अमल में लाई जा रही है उन्होंने कहा कि शहर में रेहड़ी खेड़ी धारकों के लिए नगर परिषद कुल्लू के द्वारा वेंडर जोन चिन्हित कर जिन लोगों ने नगर परिषद कुल्लू की पर्ची कटी है उनको बसाया जाएगा उन्होंने कहा कि अभी तक जो है वह नगर परिषद एरिया में एक तिहाई एरिया में सभी दुकान धारकों को रेडी फेडेडी वालों को हटाया गया है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सभी पेंटर जॉन में रेडी पड़ी धारकों को नगर परिषद कुल्लू की तरफ से लाइसेंस जारी किए जाएंगे ताकि स्वच्छता के साथ शहर साफ सुथरा रहे और सभी दुकानदार अपने एरिया में ही समान लगे ताकि राहगीरों को चलने फिरने के लिए परेशानियों का सामना न करना पड़े।