कुल्लू जिला में 6 माह में पहुँचे 19 लाख 71 हजार पर्यटक-सुनयैना शर्मा
कहा- पिछले साल से 2 लाख अधिक पर्यटक पहुँचे
जून माह में ही 4 लाख 73 हजार 737 पर्यटक पहुँचे
5117 विदेशी पर्यटकों ने कुल्लू जिला के विभिन्न क्षेत्रों का किया भ्रमण
2023 में 6 माह में 17 लाख 67 हजार पहुंचे थे जिला कुल्लू के विभिन्न टूरिस्ट डेस्टिनेशन में
बरसात में जुलाई में हर साल जाती है पर्यटकों की आमद रही 20 से प्रतिशत ऑक्युपेंसी
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला में इस वर्ष पिछले 6 माह में पर्यटन को की संख्या में भारी बढ़ोतरी हुई है ऐसे में जहां पिछले वर्ष कुल्लू जिला में जनवरी से जून माह तक 17 लाख 63000 पर्यटक पहुंचे थे वहीं इस वर्ष यह आंकड़ा बढ़कर 19 लाख 71000 पहुंचा है पिछले साल से इस साल 2 लाख पर्यटकों की संख्या में इजाफा हुआ है ऐसे में जून माह में ही सिर्फ 4 लाख 73 हजार 737 टूरिस्ट कुल्लू मनाली के साथ-साथ मणिकर्ण , बंजार जीभी तीर्थन में पहुंचे हैं। यही नहीं इस वर्ष जून से लेकर जुलाई तक 5117 विदेशी पर्यटक को भी कुल्लू जिला की विभिन्न पर्यटन स्थलों पर पहुंचे हैं जहां विदेशी पर्यटकों ने भी कुल्लू जिला की सुंदर हरी-भरी वीडियो को निहारने के लिए पहुंचे थे। कुल्लू जिला में हर साल पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी से प्रदेश सरकार को राजस्व में भी लाभ हो रहा है।
जिला पर्यटन विकास अधिकारी कुल्लू सुनयैना शर्मा ने कहा कि पिछले साल की जनवरी से लेकर जून माह 17 लाख 67 000 टूरिस्ट पहुंचे थे जबकि इस साल का आंकड़ा 19 लाख 71000 पहुंचा है जिसमें 2 लाख टूरिस्ट की संख्या में बढ़ोतरी हुई है उन्होंने कहा कि जून माह में थी 4 लाख 73 हजार 737 टूरिस्ट आए थे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा 6 महीने में 5117 विदेशी टूरिस्ट भी कुल्लू पहुंचे हैं और यह आंकड़ा पिछले साल के बराबर ही है। उन्होंने कहा कि बरसात में हर साल कुल्लू जिला में ऑफ सीजन रहता है ऐसे में जहां 15 जुलाई से लेकर 15 सितंबर तक विभिन्न प्रकार की एडवेंचर गतिविधियां भी बंद रहती है। उन्होंने कहा कि जुलाई महीने में इस वक्त कुल्लू जिला में ऑक्युपेंसी 20 से प्रतिशत रही है जो की बहुत कम है।