6 महीने से मॉल रोड मनाली और शहर में लगी हाई मास्ट लाइटें बंद-गोविंद सिंह ठाकुर
कहा-पर्यटन विकास परिषद ने जमा नही किया है पौने दो लाख का विजली बिल।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन से शीघ्र इन्हें ठीक करने की उठाई मांग।
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश की खूबसूरत पर्यटन नगरी, मनाली, जो अपने आकर्षक स्थलों और प्राकृतिक सौंदर्य के लिए प्रसिद्ध है। आलम यह है कि यहाँ मॉल रोड और शहर में लगी हाई मास्ट लाइटें लगभग 6 माह से बंद पड़ी है जिन्हें ठीक करने में प्रशासन दिलचस्पी नहीं ले रहा है।
यह बात भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जारी प्रेस बयान में कही। उन्होंने कहा कि यह स्थिति पर्यटन विकास परिषद द्वारा बिजली बिल का भुगतान न किए जाने के कारण उत्पन्न हुई है। भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष गोविंद सिंह ठाकुर ने बताया कि पर्यटन विकास परिषद ने लगभग पौने दो लाख रुपये का बिजली बिल छः महीने से जमा नहीं किया है, जिसके चलते अप्रैल से जून तक के पर्यटन सीजन में मनाली का मुख्य मार्ग और कई अन्य प्रमुख स्थान अंधेरे में डूबे रहे। इस कारण पर्यटकों और स्थानीय लोगों को रात के समय भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा।उन्होंने कहा, “मनाली, जो एक प्रमुख पर्यटन स्थल है, उसकी सुंदरता और सुरक्षा पर इस तरह की स्थिति से बुरा प्रभाव पड़ता है। बिजली की आपूर्ति में इस तरह की लापरवाही से न केवल पर्यटकों की संख्या में कमी आ सकती है, बल्कि स्थानीय व्यापारियों और व्यवसायियों को भी नुकसान उठाना पड़ सकता है।
भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने जिला प्रशासन से अति शीघ्र बकाया बिजली बिल का भुगतान करने का आग्रह किया ताकि मनाली का माल रोड और अन्य प्रमुख स्थान पुनः अच्छे प्रकाश से सुसज्जित हो सकें। उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनेगा, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा और सुविधा भी सुनिश्चित करेगा।”उन्होंने यह भी कहा कि प्रशासन को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए भविष्य में ऐसी स्थिति न उत्पन्न हो, इसके लिए ठोस कदम उठाने चाहिए।