मनाली के अंजनी महादेव में फटा बादल 3 मकान और 1पॉवर हाऊस को पहुंचा नुक्सान-तोरुल एस रवीश
कहा-मनाली से अटल टनल का रास्ता बंद ट्रैफिक रोहतांग दर्रे होकर किया बहाल
रोहतांग दर्रे से यातायात एसेंशियल सर्विस और लोकल को दी जाएगी प्राथमिकता
मनाली पलचान से सोलंगनाला की कनेक्टिविटी को बहाल करने के लिए लगेंगे 3 दिन
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश के मनाली अंजनी महादेव की पहाड़ियों में आधी रात को बादल फटने से भारी मालवा आने के कारण तीन मकान को नुकसान हुआ है जबकि एक पावर हाउस को भी भारी नुकसान हुआ है ऐसे में मनाली ले नेशनल हाईवे मनाली पंचांग से अटल टनल के बीच सड़क यातायात पूरी तरह से बाधित हुआ है वहीं प्रशासन की तरफ से अटल टनल के साउथ पोर्टल से बाय रोहतांग दर्रा वाहनों की आवाजाही आई बहाल है। अंजनी महादेव में बादल फटने के बाद पलचान से लेकर अटल टनल रोहतांग धुंधी में तबाही हुई है प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री गोविंद सिंह ठाकुर ने घटना स्थल पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की और प्रदेश सरकार से पीड़ित परिवारों को जल्द मदद पहुंचाने का आग्रह किया।
उपयुक्त कुल्लू तोरल स रवीश ने कहा कि बीती रात करीब 12:30 1:00 बजे के आसपास अंजनी महादेव में बादल फटने से पागल नाल में भारी बाढ़ व्यास नदी में मिली और जिसके कारण तीन घरों को नुकसान हुआ है जबकि एक पावर प्रोजेक्ट को भी भारी नुकसान हुआ है उन्होंने कहा कि मनाली लेह नेशनल हाईवे पर पलचान से अटल टनल रोहतांग के बीच
नेशनल हाईवे क्षतिग्रस्त हुआ है उन्होंने कहा कि बीआरओ के द्वारा यह जानकारी दी है कि इस सड़क को ठीक करने में 3 दिन लगेगें। उन्होंने कहा कि मनाली लेह के लिए ट्रैफिक रोहतांग दर से डायवर्ट किया गया है। फिहलाल एसेंशियल सर्विस और लोकल्स को प्राथमिकता यातायात के लिए दी।
उन्होंने कहा कि बाढ़ से क्षतिग्रस्त तीन मकान में रहने वाले लोगों को प्रशासनिक की तरफ सेअस्थाई कैंप किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि तहसीलदार मौके पर है और नुकसान का आगमन किया जा रहा है प्रशासन की तरफ से पीड़ित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी।