युवा को नशे से दूर रहकर भविष्य में देश की प्रगति के लिए सहयोग करें-सोनिका चंद्रा
न्यूज़ मिशन
नगवाई
15 फरवरी 2023 को राजकीय महाविद्यालय पनारसा की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने 7 दिवसीय विशेष शिविर के तीसरे दिन की शुरुआत स्वयंसेवियों के द्वारा प्रभात फेरी ,आज का विचार तथा प्रार्थना के द्वारा की। नाश्ते के बाद स्वयंसेवकों के द्वारा महाविद्यालय के प्रांगण की साफ सफाई की गई । स्वयंसेवियों के द्वारा दोपहर के भोजन की व्यवस्था की गई। शैक्षिक सत्र के अंतर्गत मुख्य वक्ता के रूप में एन एस एस में राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता सुमित ठाकुर ने अपना अनुभब सभी स्वयं सेवियो के साथ साँझा किया , उसके बाद उनके द्वारा सभी स्वयंसेवियो को ड्रिल सिखाई गई। उसके बाद जिला कुल्लू नेहरू युबा केन्द्र की युबा अधिकारी सुश्री सोनिका चंद्रा उपस्थित हुई। उन्होंने सभी युबाओ को नशे से दूर कैसे रहे तथा उनसे कैसे बचा जाए उसके बारे मे जानकारी दी साथ ही युबाओ को अपनी जीवन शैली कैसे निखरे उसके बारे में भी जानकारी दी।स्वंयसेवी विपाशा,सुनीता , नितिन, निलेश,ने भी अपने सबाल अधिकारी के समक्ष रखे । स्वयंसेवकों के द्वारा खेलकूद व सांस्कृतिक गतिविधियां जैसे की अंताक्षरी ,ग्रुप डांस आदि किये l अंत मैं प्रोग्राम अधिकारी डॉक्टर खेम ठाकुर ने सभी मेहमानों का धन्यबाद किया lइस प्रकार दूसरे दिन का समापन हुआ।