जनविरोधी नीतियों को छोड़ , जन कल्याण के कार्य में ध्यान दे सरकार,, पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह ठाकुर
कहा, जगतसुख संस्कृत महाविद्यालय से छेड़छाड़ बर्दास्त नहीं
न्यूज़ मिशन
मनाली
पूर्व शिक्षा मंत्री गोविन्द ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार को जनकल्याण के लिए नए कार्य करने चाहिए। पूर्व भाजपा सरकार के कार्यों को द्वेष की भावना से बंद करना उचित नहीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की कांग्रेस सरकार सत्ता में आते ही बदले की भावना से कार्य कर रही है। मनाली विधानसभा में वाशिंग, जिंदौड़, बनोगी, और बंदरोल पंचायतों में पूर्व भाजपा सरकार द्वारा खोले गए फंक्शनल प्राथमिक चिकित्सा केंद्रों को डी नोटिफाई करना
गलत है। वह सरकार के इस निर्णय की कड़ी निंदा करते हैं। कराडसू पंचायत के तहत खोली गई आयुर्वेदिक डिस्पेंसरी भी बंद कर दी गई है। हरिपुर, सोयल, राऊगी, सलिंगचा की वेटरनेरी डिस्पेंसरियों सहित हलाण एक, नथान के उप स्वास्थ्य केंद्र भी निरस्त कर दिए गए हैं।
गोविंद ठाकुर ने कहा कि मनाली विधानसभा के विधायक भुवनेश्वर गौड़ को नए काम करने चाहिए। उन्होंने कहा कि जो भी मनाली के लिए नए विकास कार्य किए जायेंगे उनका वे खुले दिल से स्वागत करेंगे। प्रदेश सरकार राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल शुरू कर रही है जो अच्छी बात है। प्रदेश का विकास होना चाहिए लेकिन उन्हें ये मालूम हुआ है कि मनाली विधानसभा के अंतर्गत ये स्कूल जगतसुख पंचायत में खोला जा रहा है। उन्होंने ये भी आशंका जताते हुए कहा कि पूर्व भाजपा सरकार ने जगतसुख में संस्कृत महाविद्यालय स्वीकृत किया है और वर्तमान सरकार उसे बंद करके उसी जगह पर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलने की योजना बना रही है जो सही नहीं है। उन्होंने स्थानीय विधायक से ये अनुरोध किया है कि अगर राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल खोलना चाहते हैं तो उसके लिए कहीं अन्यत्र जगह का चयन किया जाए और संस्कृत महाविद्यालय से छेड़छाड़ न की जाए। अगर ऐसा हुआ तो भाजपा कानून का सहारा लेगी। पतलीकुहल में बनने वाले बस स्टैंड को लेकर उन्होंने कहा कि जिस बस स्टैंड का भूमि पूजन स्थानीय विधायक कर रहे हैं उसका सारा काम भाजपा सरकार के समय हो चुका है। सात करोड़ 69, 27, 463 रुपए के बजट का भी प्रावधान जयराम ठाकुर की पूर्व भाजपा सरकार ने कर दिया था। उन्होंने कहा कि सरकारें आती जाती रहती हैं पर कोई भी सरकार पूर्व में चल रहे कामों को बंद नहीं करती। मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू की सरकार ही एक ऐसी सरकार बनी है जो बदले की भावना से काम कर रही है।गोविंद ठाकुर ने कहा है कि मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुक्खू ने बयान दिया है कि प्रदेश के हालात श्रीलंका जैसे हो जाएंगे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद नया काम तो कोई शुरू किया नहीं, पूर्व सरकार के कार्यकाल में खुले संस्थान जरूर बंद किए हैं।