एनएसएस कुल्लू के सात दिवसीय शिविर का हुआ समापन।*
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
राष्ट्रीय सेवा योजना कुल्लू महाविद्यालय इकाई के सात दिवसीय शिविर का आज समापन हुआ। शिविर के समापन समारोह में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ रोशन लाल तथा वशिष्ट अतिथि डॉ राकेश राणा उपस्थित रहे। सांकृतिक कार्यक्रम व पारितोषिक वितरण के साथ किया शिविर का समापन जिसमें शिविर में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए बेस्ट वॉलंटियर चांद भारती और तनुजा ठाकुर, बेस्ट कैंप लीडर शरूती ठाकुर, बेस्ट ग्रुप लीडर देवेंद्र राणा को चुना गया। इसके साथ ही अन्य स्वयं सेवियों को भी विभिन्न पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
एनएसएस कुल्लू के कार्यक्रम अधिकारी डॉ शशी शर्मा ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना कुल्लू महाविद्यालय के सात दिवसीय शिविर का आज समापन हुआ। उन्होंने बताया की शिविर में 86 स्वयंसेवियों ने भाग लिया। शिविर में स्वयं सेवियों द्वारा विभिन्न गतिविधियां की गई और अलग अलग रिसोर्स पर्सन्स के विचार सुनने को मिले।
इस दौरान कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुमित ठाकुर, प्रो दीप लाल, प्रो दूनी चांद राणा, एनएसएस कुल्लू के अध्यक्ष रवींद्र राणा, वरिष्ट स्वयंसेवी रूम सिंह, मुकुल, यतिन, अमित, सौरव नेगी, हर्ष, अनूप, ईशान, लोटे खेंजे, दिव्या, आंचल, सुबिता, मोनिका, तम्मना, खुशबू तथा अन्य स्वयंसेवी उपस्थित रहे।