कुल्लूटेक्नोलॉजीबड़ी खबरहिमाचल प्रदेश

 भूतनाथ बैली ब्रिज की रिपेयरिंग को लेकर ईएनसी चीफ इंजिनियर के साथ बैठक में भी नहीं निकला कोई निष्कर्ष

मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर बोले जल्द होगा गतिरोध खत्म

बैठक में भूतनाथ वैली ब्रिज की रिपेयरिंग को लेकर हुई विस्तृत चर्चा
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के बहुचर्चित भूतनाथ बेली ब्रिज को लेकर मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर की अध्यक्षता में परिधिगृह कुल्लू में ईएनसी लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर   व लोक निर्माण विभाग के एसई व एक्सईन अधिकारियों व फ्रेंसिनेट मिनार्ट  इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के इंजीनियरों के साथ बैठक संपन्न हुई। भूतनाथ वैली ब्रिज की रिपेयरिंग को लेकर भी बैठक में कोई निष्कर्ष नहीं निकला । ऐसे में भूतनाथ बेली ब्रिज प्रदेश सरकार के लिए गले नकी फ़ांस बनता दिखा रहा है। पूर्व सरकार स्वर्गीय वीरभद्र सिंह ने 9 करोड़ रूपये की लागत से बर्ष  2017 में उद्वघाटन किया था जिसके डेढ साल के बाद बर्ष 2019 में पुल श्रतिग्रस्त होने के बाद लोगों की सुरक्षा के मध्यनजर प्रशासन ने इस पर आवाजाही बंद कर दी थी और 4 साल बीत जाने के बाद भी भूतनाथ वैली ब्रिज रिपेयर नहीं हो पाया है ऐसे में पूर्व सरकार ने पौने 3 करोड़ रूपये से भूतनाथ वैली ब्रिज की रिपेयरिंग का कार्य फ्रेसिंनेंट मिनार्ट प्राईवेट लिमिटेड दुबई की  कंपनी को रिपेयरिंग का कार्य दिया था जिसके बाद कंपनी की तरफ से 1 साल के भीतर रिपेयरिंग करने का आश्वासन दिया था लेकिन कंपनी के द्वारा भी 3 साल से इसको रिपेयरिंग का पूरा नहीं हो पाया है जिससे कुल्लू जिला की 4 लाख से अधिक आबादी बाली जनता को 4 सालों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है ऐसे में मुख्य संसदीय सचिव एवं विधायक सदर कुल्लू सुंदर सिंह ठाकुर विपक्ष में रहते विधानसभा के अंदर और बाहर इस मुद्दें को उठाया था जिससे इस पुल को लेकर बीते साल सियासत गर्म रही और इसको लेकर पूर्व की जय राम सरकार को भी जनता का रोष झेलना पड़ा था और पूर्व सरकार में इसको लेकर अधिकारियों के साथ माथापच्ची करनी पड़ी थी लेकिन 4 साल में सरकार इसको दरूस्त नहीं करवा पाई थी लेकिन प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के बाद भूतनाथ वैली ब्रिज का निरीक्षण सीपीएस सुंदर सिंह  और लोक निर्माण विभाग मंत्री बिक्रमादित्य सिंह ने भी निरीक्षण  किया था और यह कहा था कि 4 फरवरी को इसको लेकर फाईनल निर्णय लिया जाएगा।पूर्व में कांग्रेस सरकार के समय में बने भूतनाथ वैली ब्रिज के श्रतिग्रस्त के बाद अब मौजूदा सरकार के लिए भी भूतनाथ की रिपेयरिंग करना आसान नहीं दिख रहा है जिससे इस पुल के रिपेयरिंग के बाद जनता के सुरक्षित का जिम्मा न तो लोक निर्माण विभाग और न रिपेयर करने बाली कंपनी ले रही है जिससे इस पुल को लेकर रिपेयरिंग का कार्य असमंजस में है।
 मुख्य संसदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया  कि भूतनाथ बैली ब्रिज को लेकर लोक निर्माण विभाग के चीफ इंजीनियर और फ्रेंसिनेट इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के इंजीनियरों के साथ रिपेयरिंग को लेकर विस्तृत चर्चा हुई है।उन्होंने कहा कि आने वाले समय में इसको लेकर गतिरोध खत्म किया जाएगा जिससे जनता के लिए इस पर ट्रैफिक जल्द बहाल होगी। उन्होंने कहा कि इसके साथ-साथ लोक निर्माण विभाग के ईएनसी पीडब्ल्यूडी चीफ इंजीनियर मंडी भाव विभागीय अधिकारियों के साथ भूतनाथ बेली ब्रिज निर्माण को लेकर भी निरीक्षण किया है उन्होंने कहा कि बिना ट्रैफिक रुके इस ब्रिज को डबल लेन बनाने का कार्य भी पूरा किया जाएगा उन्होंने कहा कि इसके अलावा पीढ़ी में भी डबल लेन बैली ब्रिज का निर्माण किया जाएगा जिससे लोगों को यातायात के लिए बेहतर सुविधा मिल सके

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!
Trending Now