मौहल में 25 वीघा भूमि पर बनेगा राजीव गांधी मॉडल विद्यालय-सुंदर सिंहह ठाकुर
कहा- छात्रों को गुणात्मक शिक्षा के लिए सरकार कर रही प्रयास
मुख्य संसदीय सचिव ने भुट्टी, शालंग व पीज विद्यालय में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह में मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की
न्यूज मिशन
कुल्लू
मुख्य ससंदीय सचिव सुंदर सिंह ठाकुर कुल्लू जिला के दौरे पर इस दौरान उन्होंने कहाकि अपने गृृहक्षेत्र लगघाटी का दौरा किया और कई स्कूलों के बार्षिक समारोह में शिरकत की।मुख्य संसदीय सचिव संदुर सिंह ठाकुर को उनके पैतृक गांव पंहुचने पर उनको भवय स्वागत किया गया। इस दौरान उन्होनें अपने कुल दूवी देवाओं के मन्दिर में जाकर आर्शीवाद लिया।वहीं सथ्ज्ञानिय पाठशाला शांलग में वार्षिक पारितोषित समारोह में मुख्यतिथि के रूप् में शिरकत कीं स्कूल पंहुचने पर स्कूल के प्रधानाचार्य ने कुलवी पंरपरानुसार स्वागत किया। मुख्यतिथि ने दीप प्रज्जलीत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया इसी प्रकार भुटटी व पीज स्कूल में भी वार्षिक समारोह को आगाज किया। वहीं छात्र-छात्राओं ने सांस्कृति कार्यक्रमों को भी आयोजन किया गया। जिसमें कुलवी नाटी, डांस, किनौरी नत्य, भांगडा आदि विभन्न प्रकार की प्रस्तुति दी गई।म़ख्य संसदीय सचिव का शालंग, भुट्टी,व पीज जाते जगह जगह लोगो ने स्वागत किया।इस अवसर पर जिला परिषद सदस्य दीपिका, उपनिदेशक उच्च शिक्षा शांति लाल ठाकुर,उप निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा सुरजीत राय, भुट्टी स्कूल प्रधानचार्य देवा ठाकुर,राजीकीय बरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय शालंग रितिक व अन्य गणमान्य उपस्थित थे।
मुख्य संसदीय सचिव ऊर्जा, पर्यटन, वन व परिवहन सुंदर सिंह ठाकुर ने कहाकि प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र मे एक-एक राजीव ग़ांधी मॉडल स्कूल खोला जाएगा। जिसमे ग्रामीण क्षेत्रों के विद्यार्थियों सभी प्रकार सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि इसके लिए कुल्लू के मोहाल में इसके लिए भूमि का चयन किया गया है। जहां भव्य स्कूल का निर्माण किया जायेगा।उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र सर्वोच्च प्राथमिकता दे रही। गुणात्मक शिक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा। धीरे-धीरे सभी स्कूलों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्धकरवाई जाएगी। स्कूलो में अधोसंरचना विकसित करने के लिए बजट की कोई कमी नही है। उन्होंने कहा कि अब कुल्लू जिले के सभी ग्रामीण रूटों पर पथ परिवहन की बसे चलेगी। लग घाटी को पर्यटन की दृष्टि से विकसित किया जाएगा ताकि युवाओं को रोजगार वह स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध हो सके। उन्होंने बच्चों से आग्रह किया कि कड़ी मेहनत मेहनत करें।उन्होंने कहा आप देश का भविष्य है। मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि शिक्षकों की विद्यार्थियों का भविष्य सुधारने में अहम भूमिका रहती है उन्होंने शिक्षकों से समर्पण की भावना से कार्य करने का आग्रह किया। मुख्य अतिथि ने प्रतिभावान विद्यार्थियों को समानित किया।