अन्य
आई.जी.एम.सी में पहली बार बिना चीर फाड़ के ब्रेन ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन
न्यूज़ मिशन
शिमला
आई.जी.एम.सी न्यूरो सर्जन विभाग के चिकित्सकों ने पहली बार बिना चीर फाड़ के ब्रेन ट्यूमर का किया सफल ऑपरेशन
आधुनिक एंडोस्कोपी तकनीकी का प्रयोग करते हुए चिकित्सकों ने मरीज के नाक के रास्ते ब्रेन से ट्यूमर को बाहर निकाला
पहले ब्रेन ट्यूमक का ऑपरेशन करने के लिए न्यूरो विभाग के चिकित्सकों को बड़ा ऑपरेशन करना पड़ता था पूरा सिर खोलकर दिमाग को अलग करना पड़ता था।
आई.जी.एम.सी में यह सफल ऑपरेशन न्यूरो सर्जन विभाग के चिकित्सक( असिस्टेंट प्रोफेसर ) डा. विपलो डा. दिगविजय सिंह ठाकुर ने किया
सफल आपॅरेशन में ई.एन.टी विभाग ने भी अहम भूिमका निभाई जिसमें विभाग ने एंडोस्कोप के माध्यम से ट्यूमर तक पहुंचाया