राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिल्ली में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय कोराष्ट्रीय पुरस्कार से किया सम्मानित
न्यूज़ मिशन
दिल्ली
भारत चुनाव विभाग द्वारा राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता भारत के राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने की।
इस कार्यक्रम में चुनाव के दौरान लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए चलाए गए स्वीप कार्यक्रम में किए गए अलग पहल के लिए उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय को सम्मानित किया। गौरतलब है कि इन प्रयासों के कारण बिलासपुर जिला में 1.21% की वृद्धि हुई। यानी मतदान प्रतिशत 76. 83 से 78.4 प्रतिशत हुआ।
देश में गत वर्ष 9 राज्यों में हुए चुनावों के अंतर्गत स्वीप एक्टिविटी के लिए चयनित जिला के उपायुक्तों में से बिलासपुर के उपायुक्त को बेहतर कार्य करने के लिए प्रथम स्थान प्राप्त करने पर समृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
उपायुक्त बिलासपुर पंकज राय के नेतृत्व में जिला में स्वीप कार्यक्रमों के अंतर्गत संकल्प अथर्व चुनाव गौरव सम्मान कार्यक्रम चलाया गया जिसके अंतर्गत एक परिवार के सभी सदस्यों के मतदान करने पर परिवार को चुनाव गौरव सम्मान से सम्मानित करने का निर्णय लिया गया और उन परिवारों को आगामी चुनाव के दौरान जिला के ब्रांड एम्बेसडर के रूप में चयनित करने का निर्णय लिया गया।
इसके अतिरिक्त चुनावी संध्याओं का आयोजन व संकल्प पत्र गौरव सम्मान इत्यादि कार्यक्रमों के तहत लोगों को अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रोत्साहित किया गया। इसी प्रकार एक और नई व्यवस्था जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा चलाई गई जो की पोलिंग पार्टियों के रवाना होने से पहले सेहता रा छड़ोंलू गिफ्ट हैंपर्स पोलिंग पार्टियों को दिया गया। इस गिफ्ट हैंपर में मूंगफली सूखे खजूर तिल के लड्डू रखे गए थे जो की पोलिंग पार्टियों के मनोबल और मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य के लिए उपयोगी होता है।
इसी प्रकार वॉल ऑफ डेमोक्रेसी का प्रयोग जिला के विभिन्न क्षेत्रों में किया गया जिसमें लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने के लिए सिग्नेचर पहल चलाई गई। स्वीप कार्यक्रमों में चुनावी संध्या का आयोजन किया गया जिसमें सांस्कृतिक गतिविधियों का आयोजन कर लोगों के मनोरंजन के साथ-साथ मतदान करने के लिए लोगों को जागरूक किया गया।