प्रदेश सरकार भूमिहीन आवासहीनो को 2023 नौतोड़ रूल्स बनाकर 2 विस्वा और 3 विस्वा भूमि का लाभ दे -ओम प्रकाश शर्मा
कहा- प्रदेश में 2 लाख 21 हजार 807 भूमिहीन व आवासहीनों पर चल रहे मुकदमें
कुल्लू के मौहल लोकनिर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में भूमिहीन आवासहीन कल्याण परिषद कुल्लू
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के मौहल रेस्ट हाउस भूमिहीन एंव आवासहीन कल्याण परिषद की जिला स्तरीय बैठक का आयोजन हुआ । इस बैठक नई कार्यकारिणी का गठन किया गया ।जिसमें ओमप्रकाश शर्मा को दूसरी बार भूमिहीन आवासहीन कल्याण परिषद का अध्यक्ष चुना गया। इस बैठक में जिला भर के भूमिहीन आवासहीनों ने भाग लिया।
बैठक में भूमिहीन आवासहीन कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने विभिन्न समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा।भूमिहीन आवासहीन कल्याण परिषद कुल्लू के सभी सदस्य ने निर्णय लिया कि जल्द अपने मांगो को लेकर मुख्यमंत्री सुखबिंद्र सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष प्रतिभा सिंह से शिमला में मुलाकात करेंगे। भूमिहीन आवासहीन कल्याण परिषद कुल्लू के अध्यक्ष ओमप्रकाश शर्मा ने बताया कि भूमिहीन आवासहीन की जिला स्तरीय बैठक हुई है उन्होंने कहा कि कुल्लू जिला में 11000 और प्रदेश में 2 लाख 21 हजार 807 भूमिहीन आवासहीन है। उन्होंने कहा कि 2017 में उच्च न्यायालय ने 5 बीघा भूमि से कम अवैध कब्जा स्टे किया था उस बक्त के तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह के द्वारा विधानसभा विशेष सत्र में चर्चा के बाद अवैध कब्जा धारकों पर किसी भी प्रकार की कार्यवाही ना करने के आदेश दिए थे। उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय ने प्रदेश सरकार को अवैध कब्जा धारकों को रेगुलर करने के लिए पॉलिसी बनाने के निर्देश दिए थे और पूर्व की भाजपा सरकार ने 5 वर्षों में इसको लेकर कोई पॉलिसी नहीं बनाई ऐसे में भूमिहीन आवासहीन के द्वारा सुप्रीम कोर्ट में याचिका लगाई थी जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने आर्टिकल 32 के बजाय इस मामले में आर्टिकल 226 में उच्च न्यायालय में याचिका दायर करने के निर्देश दिए थे उसके बाद उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है जिसकी सुनवाई 28 जनवरी को है ऐसे में कुल्लू जिला के सभी भूमिहीन आवाजहीन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह से शिमला में वेद करेंगे। उन्होंने कहा कि इसको लेकर कुल्लू जिला के सभी भूमिहीन आवाजहीन विधायकों से भी मिलेंगे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने बर्ष 1968 और 1972 में नौतोड़ रूल्स बनाए थे। उसी तरह 2023 के तहत नौतोड़ रूल बनाकर भूमिहीन आवास इनको 2 बिस्वा और 3 बिस्वा भूमि वितरित की जाए ।उन्होंने कहाकि हमें उम्मीद है कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार नौतोड़ रूल्स बनाकर गरीबों को 2 बिस्वा और 3 बिस्वा भूमि भेंट करेंगे।