अन्य
सोलंग नाला ,अटल टनल रोहतांग शिंकुला व रोहतांग दर्रे पर हुई ताजा बर्फबारी
पर्यटकों के लिए प्रशासन ने एडवाइजरी की जारी
न्यूज़ मिशन
कुल्लू
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति के विभिन्न
पर्यटन स्थल और अटल टनल रोहतांग बा रोहतांग दर्रे सहित शिंकुला, बारालाचा व कुंजम दर्रे में आधा फुट अधिक ताजा पर पड़ी हुई है। ऊंची पहाड़ियों में सुबह सवेरे से लगातार रुक रुक कर ताजा पर सारी का दौर जारी रहा जो देर शाम तक चलता रहा। जबकि पर्यटन नगरी मनाली में दिन भर बादल छाए रहे, जिससे ठंड का सामना करना पड़ा।वीरवार सुबह ही मौसम ने करवट बदली और चोटियों में फाहों के गिरने का दौर शुरू हो गया। रोहतांग सहित धुंधी जोत, सैवन सिस्टर पीक, हनुमान टिब्बा मकरवेद व शिकरवेद की पहाड़ियों, भृगु व दशौहर की पहाड़ियों, पतालसू जोत, इंद्र किला व लद्दाखी पीक में हल्की बर्फबारी हुई।
रोहतांग के उस पार लाहौल की चोटियों लेडी ऑफ केलांग, घेपन पीक, नील कंठ, कुंजुम जोत, दारचा की पहाड़ियों, शिला पीक, बड़ा व छोटा शगरी ग्लेशियर, नील कंठ जोत सहित समस्त ऊंची चोटियों में बर्फ गिरी है। पुलिस अधीक्षक लाहौल-स्पीति मानव वर्मा ने बताया कि समस्त जिले में बर्फबारी का दौर शुरू हो गया है। मौसम साफ होने के बाद ही पर्यटकों को लाहौल आने की अनुमति दी जाएगी।