अन्य
कुल्लू, मंडी ,लाहौल स्पीति के विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल न करने पर जनता में सरकार के प्रति रोष
सुखविंदर सिंह सुक्खू मंत्रिमंडल में कुल्लू, मंडी लाहौल स्पीति को नहीं मिली जगह
कुल्लु से सुंदर सिंह, ठाकुर और लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर थे दावेदार
कुल्लू मंडी लाहौल स्पीति के अनदेखी पर सरकार को 2024 में भुगतना पड़ सकता है खामियाजा
मंडी संसदीय क्षेत्र से 17 विधानसभा क्षेत्र शामिल
न्यूज मिशन
कुल्लू
प्रदेश की सुखविंदर सिंह सुक्खू सरकार ने सात मंत्री के साथ कैबिनेट का गठन किया लेकिन सुखविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट में कुल्लू मंडी लाहौल स्पीति की अनदेखी की गई जिसको लेकर जनता में भारी रोष है ऐसे में कुल्लू से सुंदर सिंह ठाकुर और लाहौल स्पीति से रवि ठाकुर मंत्रिमंडल की रेस में शामिल थे लेकिन मंत्रिमंडल को लेकर प्रतिभा सिंह सुखविंदर सिंह सुक्खू और मुकेश अग्निहोत्री के द्वारा अपने अपने चहेतों के लिए लॉबिंग की गई लेकिन जिस प्रकार कैबिनेट में कुल्लू मंडी लाहौल स्पीति की अनदेखी की गई । ऐसे में 2024 में लोकसभा चुनावों को लेकर प्रदेश की कांग्रेस सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।
लाहौल स्पीति के स्थानीय निवासी उरज्ञान दोरजे ने कहा कि प्रदेश सरकार ने आज कैबिनेट का गठन किया जिसमें 7 मंत्रियों को मंत्रिमंडल में शपथ दिलाई गई उन्होंने कहा कि कुल्लू मंडी लाहौल स्पीति के एक भी विधायक को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं किया गया जिसमें जनता के बीच भारी रोष है उन्होंने कहा कि पिछले कल शाम तक मंत्रिमंडल मैं सुंदर सिंह ठाकुर का नाम भी आ रहा था लेकिन आज जिस प्रकार से मंत्रिमंडल में कुल्लू मंडी और यह स्थित को दरकिनार किया गया है जिससे पब्लिक में खासा रोष है उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में शामिल न करने पर जनता में भारी रोष है उनक कि हम चाहते कि अभी भी सरकार कुल्लू मंडी लाहौल स्पीति के विधायकों को भी मंत्रिमंडल में शामिल किया जाए । उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद थी कि सुंदर सिंह ठाकुर या रवीश ठाकुर को मंत्रिमंडल में स्थान मिलेगा जिससे कुल्लू मंडी लाहौल स्पीति मंडी संसदीय क्षेत्र का विकास होगा
स्थानीय निवासी जसपाल सिंह ने कहा कि प्रदेश सरकार ने मंत्रिमंडल का गठन किया है लेकिन कुल्लू मंडी और लाहुलस्पीति को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिया गया है जिससे सभी लोगों में रोष की भावना पैदा हो गई है उन्होंने कहा कि ऐसे में जनता चाहती है कि कुल्लू मंडी लाहौल स्पीति के विधायकों को भी मंत्रिमंडल में स्थान मिलना चाहिए। ताकि कुल्लू मंडी और लाहौल स्पीति के क्षेत्र का भी विकास हो सके।
स्थापनीय निवासी हेमराज ने कहा कि सुखविंदर सिंह सुक्खू कैबिनेट में कुल्लू मंडी लाहौल स्पीति के विधायकों को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं दिया गया है जिससे लोगों में सरकार के प्रति रोष है उन्होंने कहा कि सरकार को कुल्लू मंडी लहसुन टी से भी मंत्रिमंडल में विधायकों को शामिल किया जाना चाहिए था और लिखा कि ऐसे में कुल्लू लाहौल स्पीति मंडी की जनता को अनदेखा किया गया है जिससे जनता में काफी रोष है उन्होंने कहा कि आने वाले समय में भी 2024 में लोकसभा चुनाव है ऐसे में कुल्लू मंडी लाहौर पति के विधायकों को मंत्रिमंडल में शामिल न करने पर कांग्रेस सरकार को खामियाजा भुगतना पड़ सकता है उन्होंने कहा कि सरकार अभी भी पुनर्विचार करें और कुल्लू मंडी और लाहौल स्पीति को भी मंत्री पद मिलना चाहिए।