अन्य
लाहौल स्पीति में 2 दिन बर्फबारी चेतावनी जारी -सुमित खिमटा
कहा- ऊंचाई बाले स्थानों रूख न करें जनता
न्यूज मिशन
कुल्लू
जनजातीय जिला लाहौल स्पीति में 2 दिनों तक बर्फबारी होने की चेतावनी जारी की है। जिसके चलते लाहौल स्पीति प्रशासन ने अलर्ट जारी किया है और लोगों और पर्यटकों से आग्रह किया है कि वह ऊंचाई वाले इलाकों की ओर ना जाए।उपायुक्त लाहौल सुमित खिमटा ने जानकारी देते हुए कहा की भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, जिला में 25 से 26 दिसंबर तक बर्फबारी की संभावना है।
उन्होंने ने आम जनता को सलाह दी है कि किसी भी प्रकार के जोखिम से बचने के लिए अधिक ऊंचाई वाले, कम तापमान वाले क्षेत्रों में अनावश्यक यात्रा से बचें और अपने घरों में सुरक्षित स्थानों पर रहें।
प्रतिनिधियों और संगठनों से यह आग्रह किया:
डीसी लाहौल स्पीति ने ग्राम पंचायत प्रधानों, गैर सरकारी संगठनों, ट्रेकर्स और पैदल चलने वालों से अनुरोध किया है की किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए इस संदेश को अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचाएं। इस जानकारी को ध्यान में रखते हुए, अपने-अपने क्षेत्रों में बहुत सतर्क रहें और कोई भी जरूरी यात्रा करने से पहले मौसम,सड़क की स्थिति के बारे में सुनिश्चित कर लें। मौसम सड़क की स्थिति के बारे में अधिक जानकारी के लिए या किसी प्राकृतिक आपदा व घटना की स्थिति में कृपया जिला आपदा नियंत्रण कक्ष से संपर्क करें।
ड़ीसी लाहौल एवं स्पीति ने आपात्कालीन स्थिति में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, जिला लाहौल एवं स्पीति से इन नंबरों 94594-61355, 01900202509, 510, 517, और टोल फ्री-1077 पर संपर्क करने को कहा है।