देवभूमि कुल्लू के क्राइस्ट चर्च में क्रिसमस ईव की धूम
,क्रिश्चियन धर्म के अनुयायियों ने यीशु मसीह का जन्मदिन पर किया स्तुति
न्यूज मिशन
कुल्लू
देशभर में क्रिसमस ईव का त्यौहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है देवभूमि कुल्लू के क्राइस्ट चर्च में यीशु मसीह का जन्मदिन मनाया गया। इस आयोजन में क्रिश्चियन धर्म को मानने वाले लोग चर्च में पहुंचे और यहां यीशु मसीह का स्तुति गान किया। इस दौरान रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया।
क्राईस्ट चर्च कमेटी कुल्लू के सचिव डॉक्टर नवीन नारू ने बताया कि आज के दिन भगवान यीशु मसीह का जन्म हुआ था और यीशु मसीह ने दुनिया को भाईचारे और प्रेम से एक दूसरे के साथ जीवन व्यतीत करने का संदेश दिया है ऐसे में भगवान यीशु मसीह को मानने वाले लोगों ने आज के दिन उनका जन्मदिन मनाया जिला मुख्यालय कुल्लू में भी क्राइस्ट चर्च में इस धर्म को मानने वाले लोगों ने भगवान का स्तुति गान किया और उनके बताए हुए मार्ग पर चलने का प्रण लिया। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व 24 दिसंबर की संध्या में भी इस चर्च में अनेक कार्यक्रम किए गए और इस दौरान केक काटा गया और लोगों ने एक दूसरे के साथ खुशियां बांटी।
डॉक्टर नवीन नारू ने बताया कि यीशु मसीह के जन्मदिन को बड़ा दिन के रूप में मनाया गया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन में यीशु मसीह को मानने वाले क्रिस्चियन धर्म के लोग रायसन, गडसा, शलवाड़ आदि क्षेत्रों से पहुंचे थे।
वीओ-अनुयायाी रजनी ने कहाकि पूरे संसार में यीशु मसीह के जन्मदिन को हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है ऐसे में यीशु मसीह ने सभी लोगों को आपसी प्रेम भाईचारा का संदेश दिया है।उन्होंने कहाकि आज उनके द्वारा दिए उपदेशों पर अमल करने की जरूरत है।