प्रथम बर्ष के छात्र छात्राओं ने विश्व विद्यालय प्रशासन से रिवॉलवेशन की फीस माफ करने की मांग
छात्रों ने विश्व विद्यालय प्रशासन पर रिजल्ट में देरी के लिए लगाया भबिष्य खराब करने का आरोप
प्रथम बर्ष के छात्र छात्राओं ने विश्व विद्यालय प्रशासन से रिवॉलवेशन की फीस माफ करने की मांग
प्रथम बर्ष के परीक्षा परिणाम में 80 प्रतिशत छात्र हुए फेल
छात्रों ने रिवॉलवेशन के लिए तिथि निर्धारित कर जल्द रिजल्ट की मांग
छात्रों ने विश्व विद्यालय प्रशासन पर रिजल्ट में देरी के लिए लगाया भबिष्य खराब करने का आरोप
न्यूज मिशन
कुल्लू
पूरे प्रदेशभर में प्रथम बर्ष के परीक्षा परिणाम में देरी और 80 प्रतिशत छात्र फेल होने पर छात्रों ने विश्व विद्यालय प्रशासन पर भबिष्य ख्रराब करने का आरोप लगाया है ऐेसे में छात्रों ने विश्व विद्यालय प्रशासन से रिवॉलवेशन की फीस माफ करने की मांग की है।ऐसे में रिजल्ट में देरी होने से सैकिंड ईयर में पढ़ाई कर रहे छात्रों को फेल होने से झटका लगा है। जिससे छात्र अब न तो सैकिंड ईयर और न प्रथम बर्ष की पढ़ाई हो पाएगी ऐसे में छात्रों ने रिवॉलवेशन के लिए तिथि निर्धारित करने की मांग की है ताकि रिवॉलवेशन का रिजल्ट जल्द जारी हो छात्रों को रिवॉलवेशन की फीस माफ कर राहत प्रदान करने की मांग की द्वितीय बर्ष की छात्रा शालू देवी ने कहाकि एचपीयू ने प्रथम कक्षा का रिजल्ट घोषित किया है उससे सभी छात्र मायूस हुए है।उन्होंने कहाकि पहले पेपर लीक होने से छात्रों को परेशानी का सामना करना पड़ा था और अब रिजल्ट में देरी होने से छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। दूसरी तरफ रिजल्ट खराब होने से हजारों छात्रों को दिक्कतें हो रही है ऐसे में जहां रिजल्ट लेट होने से सैकिंड ईयर में पढ़ाई कर रहे फेल होने बाले छात्रों व कंपार्टमेंट आने पर छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहाकि 12 दिसंबर को हाऊस टेस्ट के माईनर टेस्ट होंगे ऐसे में प्रथम बर्ष के छात्रों को परेशानियों के सामना करना पड़ रहा है।उन्होंने कहाकि कोरोना काल में ऑनलाईन कक्षाए भी लगाई है।
छात्रा संध्या ने कहाकि प्रथम बर्ष के छात्रों के रिजल्ट में एक बिषय में 80 अंक है लेकिन दूसरे बिषय में बहुत कम अंक है ऐसे में छात्रों की गलती नहीं है सिस्टम में कुछ खामिया
है ऐसे में रिवॉल्यूवेशन की फीस माफ की जाए।
-छात्र विजय ने कहाकि विश्व विद्यालय प्रशासन के द्वारा रिवॉल्यूवेंशन फीस प्रति बिषय 300 रूपये रखी गई है ऐसे में गरीब छात्रों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है अधिकतर छात्र रिवॉल्यूूवेंशन की फीस नहीं दे पाएगें जिससे उनकी पढ़ाई छूट जाएगी। विश्व विद्यालय प्रशासन के द्वारा रिवॉल्यूवेंशन की फीस माफ करें।
छात्र ईशन ने कहाकि विश्व विद्यालय प्रशासन के द्वारा रोल वैक और रिवॉल्यूवेंशन की तिथि निर्धारित नहीं की है ऐसे में रिवॉल्यूवेंशन की फीस अधिक रखी है ऐसे में सभी छात्रों के लिए रिवॉल्यूवेंशन की फीस माफ की जाए।