अन्य
कुल्लू के निरमंड बूढ़ी दिवाली में आए राजस्थान के कारोबारी की डंडो से पीट कर मौत के घाट उतारा
पुलिस ने हत्या के आरोप में 2 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया जांच जारी
पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर मामला दर्ज कर छानवीन की शुरू
एसपी कुल्लू गुरदेव शर्मा ने घटना स्थल पर पहुंचकर कर रहे जांच पड़ताल
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला के निरमंड में बूढ़ी दिवाली मेले में व्यापर करने आए राजस्थान के कारोबारी की डंडों से पीट पीट कर मौत के घाट उतारा,पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है।पुलिस से मिली जानकारी के मुताविक निरमंड के बूढ़ी दिवाली में मेले में व्यापार करने आए व्यापाररी की कुछ लोगों ने डंडो से पीट पीट कर हत्या की है। मृत कारोबारी की पहचान रामेश्चर वर्मा राजस्थान के रूप में हुई है।प्रत्यक्षदर्शी हमीरपुर निवासी सुमित कुमार ने पुरी बारदात के बारे में पुलिस को बयान दिया है।मंडी जिला के पवन कुमार और प्रवीण कुमार ने डंडो से रामेश्वर वर्मा की पीटाई की जिसके बाद डंंडे भी वहीं फैक दिए।उनके बाद पुलिस को सूचना दी गई। इसके बाद घायल अवस्था में रामेश्वर वर्मा को अस्पताल पहुंचाया जहां पर डाक्टरों ने उसे मृत घोषित किया गया।
एएसपी कुल्लू आशीष शर्मा ने कहाकि निरमंड में एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है और मामले में पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।उन्होंने कहाकि एसपी कुल्लू खुद मौके पर गए है और पुलिस के द्वारा मृतक के शव को कब्जे में लेकर छानवीन की जा रही है।उन्होंने कहाकि कुछ प्रत्यक्षदर्शी के बयान के आधार पर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। मामले में गहनता से तफ्तीश की जा रही है।