अन्य
कुल्लू जिला में 254349 मतदाताओं ने किया अपने मताधिकार का प्रयोग -आशुतोष गर्ग
स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर सुरक्षा व्यवस्था में पुलिस व सीआरपीएफ के जवान तैनात
कुल्लू जिला में 76. 98% हुआ मतदान
न्यूज मिशन
कुल्लू
कुल्लू जिला चारों विधानसभा क्षेत्र में 568 पोलिंग बूथों से सभी ईवीएम बीती देर रात स्ट्रांग रूम में पहुंची जहां पर ईवीएम की कड़ी सुरक्षा व्यवस्था मैं पुलिस व सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं वही कुल्लू जिला में कुल मतदान 76. 98% हुआ जिसमें 254349 मतदाताओं ने अपने मतदान का प्रयोग किया । जिसमें 124553 महिला मतदाताओं ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कुल्लू जिला के चारों उपमंडल में स्ट्रांग रूम में सीसीटीवी कैमरे से ईवीएम की कड़ी निगारानी की जा रही है।
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि कुल्लू जिला में वोटर टर्नआउट 76.98% मतदान हुआ हुआ है उन्होंने कहा कि मनाली विधानसभा क्षेत्र में 79.48 प्रतिशत, कुल्लू विधानसभा में 75.75 प्रतिशत, बंजार विधानसभा में 79.62 प्रतिशत रहा ,आनी विधानसभा में 73.89 प्रतिशत रहा । खाकी कुल्लू जिला में कुल महिला पुरुष मतदाताओं में 254349 मतदाताओं ने मतदान किया है जिसमें 129795 पुरुष और 124553 महिला मतदाता ने मताधिकार का प्रयोग किया है।उन्होंने कहाकि कुल्लू जिला में चारों विधानसभा क्षेत्र से सभी ईवीएम उपमंडल हेड क्वार्टर पर स्ट्रांग रूम में कड़ी सुरक्षा के बीच रखा है उन्होंने कहा कि भारत चुनाव आयोग की जो गाइडलाइन है सभी स्ट्रांग रूम में थ्री लेयर्स सुरक्षा व्यवस्था तैनात की गई है। जिसमें हिमाचल पुलिस और सीआरपीएफ के जवान कड़ी सुरक्षा कर रहे हैं।