अन्य
कुल्लू जिला में 568 पोलिंग स्टेशनों पर पोलिंग पार्टी पहुंची- आशुतोष गर्ग
कहा- 8 पोलिंग स्टेशनों पर महिला मतदान की प्रक्रिया करवाई की पूरी
सभी पोलिंग स्टेशनों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध होमगार्ड,हिमाचल पुलिस व सीआरपीएफ के जवान तैनात
एंकर
कुल्लू जिला में विधानसभा चुनाव मतदान के लिए 568 पोलिंग स्टेशनों पर पोलिंग पार्टी पहुंच गई है ऐसे में 8 पुलिस स्टेशन पर महिला स्टाफ मतदान की जिम्मेदारी निभाएगी जिसको लेकर जिला निर्वाचन विभाग के द्वारा सुरक्षा के सभी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। सभी पुलिस स्टेशनों पर होमगार्ड पुलिस व सीआरपीएफ के जवान सुरक्षा के लिए तैनात किए गए हैं ऐसे में क्रिटिकल और बनरेबल पोलिंग स्टेशन स्टेशनों पर सीसीटीवी कैमरा की नजर से भी किसी भी संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी
जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कुल्लू आशुतोष गर्ग ने कहा कि कुल्लू जिला में चारों विधानसभा क्षेत्र में 568 पोलिंग स्टेशन है उन्होंने कहा कि इनमें से आठ पुलिस स्टेशनों पर महिला स्टाफ मतदान की जिम्मेदारी संभालेगी जबकि 560 पुलिस स्टेशनों पर पुरुष स्टाफ मतदान की प्रक्रिया पूरी करेगी। सभी पोलिंग स्टेशनों पर पोलिंग पार्टी पहुंच गई है और पोलिंग बूथ मतदान के लिए तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि सुबह पहले मुंह खोल किया जाएगा जिसके बाद सुबह 8:00 बजे से लेकर शाम 5:00 बजे तक मतदान की प्रक्रिया पूरी की जाएगी उनकी सुरक्षा की दृष्टि से सभी पुलिस होमगार्ड व सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं ऐसे में सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि जहां क्रिटिकल पोलिंग स्टेशन है वहां पर सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं और इसके अलावा स्ट्रांग रूम में भी सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए हैं।