हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ बनाएगी सरकार -सचिन पायलट
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में विकास किया होता तो नहीं पड़ती प्रधानमंत्री गृह मंत्री रक्षा मंत्री और विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के चुनाव प्रचार की जरूरत
हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी प्रचंड बहुमत के साथ बनाएगी सरकार -सचिन पायलट
मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने प्रदेश में विकास किया होता तो नहीं पड़ती प्रधानमंत्री गृह मंत्री रक्षा मंत्री और विभिन्न प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के चुनाव प्रचार की जरूरत
कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर के लिए कांग्रेस के राष्ट्रीय नेता सचिन पायलट ने किया चुनाव प्रचार
कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर चुनावी जनसभा में हजारों लोगों ने की शिरकत
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश में विधानसभा चुनावों को लेकर प्रचार प्रसार के अंतिम दिन कुल्लू जिला में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय नेता सचिन पायलट ने कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर के लिए जनसभा में चुनाव प्रचार किया। कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र के हजारों लोगों को संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा।
वीओ- कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय युवा नेता सचिन पायलट में पुरुषत्व विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र व प्रदेश सरकार पर निशाना साधा उन्होंने कहा कि पिछले 5 वर्षों मे केंद्र और प्रदेश सरकार बार-बार डबल इंजन की सरकार की दुहाई देती रही है। और 12 नवंबर को हिमाचल प्रदेश की जनता एक इंजन को सीज कर देगी और 2024 में दूसरे इंजन को भी जनता सीज कर देगी देखा कि पिछले 5 साल में भाजपा की सरकार ने पेपर लीक कर भ्रष्टाचार किया और पूरे प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य बिजली सड़कें और अर्थव्यवस्था की खस्ताहाल स्थिति हो गई उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 1500000 से पार पहुंच गया लेकिन बेरोजगारों के साथ भाजपा सरकार ने रोजगार के नाम पर खिलवाड़ किया। प्रदेश की भाजपा सरकार के काम से जनता खुश होते तो प्रधानमंत्री , गृहमत्री रक्षा मंत्री को बार-बार हिमाचल नहीं आना पड़ता उन्होंने कहा कि भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को मालूम है कि अगर हिमाचल प्रदेश को सीएम साहब के हवाले छोड़ दें तो सफाया हो जाएगा। खुद लिखा कि मैंने पूरे हिमाचल प्रदेश में चुनाव प्रचार किया है और कांग्रेस पार्टी के प्रति जो जनता का उत्साह है उसे इस बार प्रदेश में प्रचंड बहुमत के साथ कांग्रेस की सरकार बनेगी उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने जो जनता से वादे किए हैं महिलाओं के खाते में 1500 मासिक भत्ता प्रदेश की जनता को 300 यूनिट बिजली मुफ्त 500000 युवा युवाओं को रोजगार दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा पहले जीएसटी का विरोध करती थी लेकिन अब ऐसा जीएसटी लगा जिससे देश के छोटे व्यापारियों का धंधा चौपट हो गया है।उन्होने कहाकि हिमाचल प्रदेश के किसानों,बागवानों की सबसीड़ी बंद होने से परेशान है।