अन्य
कांग्रेस और भाजपा पार्टी 75 वर्षों से चुनावों में कर रहे झूठी घोषणा – शेर सिंह नेगी
कहा- आम आदमी पार्टी विकास के लिए घोषणा वादें नहीं गारंटी देती है
न्यूज मिशन
कुल्लू
हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनावों के अंतिम दिन जहां भाजपा और कांग्रेस के दिग्गजों ने अपने प्रत्याशियों के लिए प्रचार प्रसार किया वहीं आम आदमी पार्टी के प्रत्याशियों के द्वारा भी चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है।। विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शेर सिंह नेगी ने रोड शो निकाला इस दौरान सैकड़ों की संख्या में वाहनों में सवार होकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भुंतर से लेकर कुल्लू और कुल्लू से लेकर मणिकरण तक रोड शो निकाला और इस दौरान आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शेर सिंह नेगी के समर्थन में चुनाव प्रचार किया
कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी शेर सिंह नेगी ने कहा कि कांग्रेस भाजपा पिछले 75 वर्षों से हर बार चुनावों में झूठे घोषणा पत्र जारी करते हैं उन्होंने कहा कि ऐसे में आज हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी पहला विकल्प बन चुका है और प्रदेश में आम आदमी पार्टी की तरफ जनता का रुझान बढ़ा है उन्होंने कहा कि ऐसे में प्रदेश की आम जनता कांग्रेस और भाजपा के झूठे घोषणापत्र में नहीं आएगी और जिस प्रकार दिल्ली और पंजाब में आम आदमी पार्टी ने विकास कार्य किए हैं और आम जनता के लिए शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी श्री दिया है उसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी इसकी व्यवस्था की जाएगी उन्होंने कहा कि ऐसे में आम आदमी पार्टी ने ₹1000 महिलाओं को भत्ता और बेरोजगारों के लिए ₹3000 बेरोजगारी भत्ता और बुजुर्गों को फ्री तीर्थ यात्रा सहित अन्य मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था की जाएगी उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा स्वास्थ्य बिजली पानी की सभी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाई जाएगी । उन्होंने कहा कि भाजपा की डबल इंजन की सरकार 5 वर्षों में बेरोजगारों को रोजगार देने में नाकाम रही है उन्होंने कहा कि पुलिस भर्ती में पेपर लीक घोटाला किया गया और कई भर्तियां जो कोर्ट में लटकी हुई है ऐसे में प्रदेश में बेरोजगारी का आंकड़ा 1500000 के पार पहुंच गया है लेकिन बेरोजगारों को रोजगार देने के लिए सरकार ने कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं उन्होंने कहा कि जिस प्रकार आम आदमी पार्टी के साथ हजारों की संख्या में लोग रोड शो में भाग ले रहे हैं उससे प्रदेश की जनता आम आदमी पार्टी के साथ तन मन धन से जुड़ी हुई है कि ऐसे में कुल्लू विधानसभा क्षेत्र में भी जिस प्रकार पर्यटन के क्षेत्र में कोई खास विकास कार्य नहीं हुए हैं उसी तरह बिजली पानी शिक्षा स्वास्थ्य क्षेत्र में जनता को खस्ताहाल स्थिति से दिख तो का सामना करना पड़ रहा है।