कुल्लूबड़ी खबरराजनीतिहिमाचल प्रदेश
भाजपा ने रोजगाार के नाम पर बेरोजगाार युवाओं के साथ किया खिलबाड़ चुनावों देंगे जवाब-सुंदर सिंह ठाकुर
कहा- सड़क,शिक्षा स्वास्थ्य सुविधा की खस्ताहाल को लेकर 5 बर्ष जनता के साथ मिलकर लड़ी लड़ाई
न्यूज मिशन
कुल्लू
जिला कुल्लू कांग्रेस प्रत्याशी सुंदर सिंह ठाकुर को एक बार फिर कुल्लू विधानसभा का उम्मीदवार बनाया गया है, जिसके बाद सदर विधायक ने अपने गांव पैतृक गांव शांलग में जाकर कुल देवी-देवताओं के दरबार में जाकर नतमस्तक हुए और पूजा अर्चना की। तो वही इस मौके पर गांव वालों ने सदर विधायक सुंदर सिंह ठाकुर का भव्य स्वागत किया गया। वही गांव वालों ने इस मौके पर बढ़ चढ़कर भाग लिया और गांव वालों ने विश्वास दिलाया है कि इस बार वारी बहुमतों से जीता कर उन्हें विधानसभा में भेजेंगे।
सुंदर सिंह ठाकुर ने बताया कि टिकट मिलने के बाद वे अपने कुल देवी देवता क्षेत्रपाल स्थान त्रिजुगी नारायण और माता फुगंणी के दरबार में नतमस्तक हुआ हूं। उन्होंने कहा कि लगघाटी के सभी देवी देवताओं के धर्मसौह में पूजा अर्चना की है और इसके साथ ही चुनाव का आगाज हुआ है, नामांकन भरने तक सभी देवी देवताओं का आशीर्वाद बना रहे। उन्होंने कहा कि लोग आज विकास के साथ जुड़ना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि कुल्लू के मुद्दों को प्रमुखता उठाया है जो कुल्लू के साथ भेदभाव किया गया है और युवाओं के साथ भद्दा मजाक किया है और बाहर से आए हुए लोगों को नौकरी दी जा रही है। उन्होंने कहा कि उनके विरुद्ध उन्होंने आवाज उठाई है जिसको लेकर हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। उन्होंने कहा कि जनता मानती है कि उनका उम्मीदवार उनके लिए लड़ रहा है और लोगों का आभार स्नेह मिल रहा है। उन्होंने कहा कि वे अपने गांव में देवी देवताओं और छोटे, बड़ों का आशीर्वाद लेकर इस महाकुंभ में कूद पड़े हैं और उन्हें अवश्य ही जीत का सेहरा मिलेगा। 20 अक्तूबर को नॉमिनेशन के का दिन चुना है और वे सूक्ष्म तरीके से नॉमिनेशन भरने जाएंगे और ऐसे में एक दिन गज-बज के बहुत बड़ी रैली करेंगे। उन्होंने कहा कि मोदी की रैली से भी बड़ी दुगनी रैली करेंगे और मुझे अपने लोगों पर विश्वास है अपने देवी-देवताओं के ग्रह नक्षत्र देखकर नामांकन भरेंगे। उन्होंने कहा कि जो रूठे हुए कांग्रेस कार्यकर्ता है उनको लिए हाईकमान मनाने में लगी हुई है और जल्द ही वे मनमुटाव को दूर करेंगे। उन्होंने कहा कि चुनावी बेला है बहुत कांग्रेस का एक लक्ष्य होना चाहिए हमें लोगों को जोड़ना है कोई हमारे से बिछड़े न यही हमारा लक्ष्य है।
विओ,, ग्रामीण ईश्वर ने बताया कि सबसे बड़ी बात है कि सुंदर ठाकुर हमारा अपना नेता है। उन्हें घाटी की जनता बेखुबी चाहती है फिर से दोबारा हम इन्हें विधायक व मंत्री बनाना चाहते हैं क्योंकि यह हमारी घाटी के हंै। घाटी का होने से विकास होता है उन्होंने कहा कि जब टिकट का अनाउंसमेंट हुआ है तो ऐसे में विधायक ने सबसे पहले अपने गांव में आकर देवी देवताओं का व स्थानीय जनता का आशीर्वाद लिया है। और उन्होंने यहीं से ही चुनाव का आगाज किया है। उन्होंने कहा कि 15 से 20 दिन सब लोग एकजुट होकर पूर्ण बहुमत से जीता कर विधानसभा भेजगें। उन्होंने कहा कि यह वह नेता है जिनने जिन्होंने विधानसभा के अंदर बिना डर-भय के कुल्लू क्षेत्र की आवाज को उठाया है और जिस से घाटी के लोग अचंभित है और हम पूर्ण विश्वास दिलाते हैं सुंदर सिंह ठाकुर को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा भेजेंगे। उन्होंने कहा कि 5 साल का कार्यकाल सदर विधायक का विपक्ष में रहकर भी शायद ही किसी अन्य विधायक ने विकास कार्य किया होगा। कोई भी विधायक विपक्ष में रहकर इतना सारा विकास नहीं कर पाता है जो इन्होंने विकास कार्य किए हैं जिसके लिए घाटी की जनता इनका तह दिल से आभार प्रकट करती है और आगे भी हम चाहते हैं कि इसी प्रकार से विकास कार्य होंगे।
विओ,, ग्रामीण ईश्वर ने बताया कि सबसे बड़ी बात है कि सुंदर ठाकुर हमारा अपना नेता है। उन्हें घाटी की जनता बेखुबी चाहती है फिर से दोबारा हम इन्हें विधायक व मंत्री बनाना चाहते हैं क्योंकि यह हमारी घाटी के हंै। घाटी का होने से विकास होता है उन्होंने कहा कि जब टिकट का अनाउंसमेंट हुआ है तो ऐसे में विधायक ने सबसे पहले अपने गांव में आकर देवी देवताओं का व स्थानीय जनता का आशीर्वाद लिया है। और उन्होंने यहीं से ही चुनाव का आगाज किया है। उन्होंने कहा कि 15 से 20 दिन सब लोग एकजुट होकर पूर्ण बहुमत से जीता कर विधानसभा भेजगें। उन्होंने कहा कि यह वह नेता है जिनने जिन्होंने विधानसभा के अंदर बिना डर-भय के कुल्लू क्षेत्र की आवाज को उठाया है और जिस से घाटी के लोग अचंभित है और हम पूर्ण विश्वास दिलाते हैं सुंदर सिंह ठाकुर को भारी बहुमत से जीताकर विधानसभा भेजेंगे। उन्होंने कहा कि 5 साल का कार्यकाल सदर विधायक का विपक्ष में रहकर भी शायद ही किसी अन्य विधायक ने विकास कार्य किया होगा। कोई भी विधायक विपक्ष में रहकर इतना सारा विकास नहीं कर पाता है जो इन्होंने विकास कार्य किए हैं जिसके लिए घाटी की जनता इनका तह दिल से आभार प्रकट करती है और आगे भी हम चाहते हैं कि इसी प्रकार से विकास कार्य होंगे।